Advertisements

Saturday 15 April 2017

क्या आपको पता हैं भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन ? आओ जानें General Knowledge Tree पर


क्या आपको पता हैं भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन ? दोस्तों इस प्रश्न का मतलब यह है की हम उस रेलवे स्टेशन के बारे में बात कर रहे हैं जो भारत में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है यानि highest railway station in India or highest railway station in India from sea level

GHUM Railway Station Highest Railway Station In India

इस प्रश्न का उत्तर है दार्जिलिंग के हिमालय क्षेत्र की छोटी सी बस्ती का घूम रेलवे स्टेशन। यह रेलवे स्टेशन 2258 मीटर (7407 फ़ीट ) की ऊंचाई पर स्थित हैं। यह जगह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग म्यूनिसिपल का एक क्षेत्र हैं। यह बहुत ही सुन्दर क्षेत्र हैं लाखो लोग यहाँ घूमने आते हैं। 

Advertisements



Highest Railway Station In India Best View Himalaya


इस रेलवे स्टेशन के पास ही टाइगर हिल नामक चोटी है जो कि घूम स्टेशन से 1100 फ़ीट ऊँची है। दार्जिलिंग की इस चोटी से कई बार जब ज्यादा बादल नहीं होते तो कंचनजुंगा पर्वत चोटी साफ दिखाई देती है। घूम भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन हैं लेकिन विश्व में इससे भी ऊँचे कई स्टेशन हैं। उनके बारे में भी जल्दी ही पढ़ेंगे लेकिन पहले घूम याद कर लो। 

Advertisements


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करिये :
आजके आर्टिकल में इतना ही अगर आपको अच्छा लगा हो तो LIKE SHARE COMMENT जरूर करें।

Share this article :

2 comments: