Advertisements

Sunday 10 December 2017

जानिए IPC में धाराओ का मतलब

No comments:

जानिए IPC में धाराओ का मतलब
ये जानकारी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है सभी परीक्षा के लिए।

*धारा 307 = हत्या की कोशिश
*धारा 302 = हत्या का दंड
*धारा 376 = बलात्कार
*धारा 395 = डकैती
*धारा 377 = अप्राकृतिक कृत्य
*धारा 396 = डकैती के दौरान हत्या
*धारा 120 = षडयंत्र रचना
*धारा 365 = अपहरण
*धारा 201 = सबूत मिटाना
*धारा 34   = सामान आशय
*धारा 412 = छीनाझपटी
*धारा 378 = चोरी
*धारा 141 = विधिविरुद्ध जमाव
*धारा 191 = मिथ्यासाक्ष्य देना
*धारा 300 = हत्या करना
*धारा 309 = आत्महत्या की कोशिश
*धारा 310 = ठगी करना
*धारा 312 = गर्भपात करना
*धारा 351 = हमला करना
*धारा 354 = स्त्री लज्जाभंग
*धारा 362 = अपहरण
*धारा 415 = छल करना
*धारा 445 = गृहभेदंन
*धारा 494 = पति/पत्नी के जीवनकाल में पुनःविवाह
*धारा 499 = मानहानि
*धारा 511 = आजीवन कारावास से दंडनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दंड।
हमारेे देश में कानूनन कुछ ऐसी हकीक़तें है, जिसकी जानकारी हमारे पास नहीं होने के कारण  हम अपने अधिकार से मेहरूम रह जाते है।

   तो चलिए ऐसे ही कुछ पांच रोचक फैक्ट्स की जानकारी आपको देते है, जो जीवन में कभी भी उपयोगी हो सकती है.

(1)  शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकती
कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर, सेक्शन 46 के तहत शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 के पहले भारतीय पुलिस किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती, फिर चाहे गुनाह कितना भी संगीन क्यों ना हो. अगर पुलिस ऐसा करते हुए पाई जाती है तो गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत (मामला) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी खतरे में आ सकती है.

(2.) सिलेंडर फटने से जान-माल के नुकसान पर 40 लाख रूपये तक का बीमा कवर क्लेम कर सकते है

पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत अगर किसी कारण आपके घर में सिलेंडर फट जाता है और आपको जान-माल का नुकसान झेलना पड़ता है तो आप तुरंत गैस कंपनी से बीमा कवर क्लेम कर सकते है. आपको बता दे कि गैस कंपनी से 40 लाख रूपये तक का बीमा क्लेम कराया जा सकता है. अगर कंपनी आपका क्लेम देने से मना करती है या टालती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है. दोषी पाये जाने पर गैस कंपनी का लायसेंस रद्द हो सकता है.

(3) कोई भी हॉटेल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों ना हो… आप फ्री में पानी पी सकते है और वाश रूम इस्तमाल कर सकते है

इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के अनुसार आप देश के किसी भी हॉटेल में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस हॉटल का वाश रूम भी इस्तमाल कर सकते है. हॉटेल छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर हॉटेल का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से या वाश रूम इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई  कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का लायसेंस रद्द हो सकता है.

(4) गर्भवती महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता

मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के मुताबिक़ गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. मालिक को पहले तीन महीने की नोटिस देनी होगी और प्रेगनेंसी के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो  उसके खिलाफ सरकारी रोज़गार संघटना में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

(5) पुलिस अफसर आपकी शिकायत लिखने से मना नहीं कर सकता

आईपीसी के सेक्शन 166ए के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार नही कर सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. अगर वो पुलिस अफसर दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम 6 महीने से लेकर 1  साल तक की जेल हो सकती है या फिर उसे अपनी नौकरी गवानी पड़ सकती है.

ये वो रोचक फैक्ट्स है, जो हमारे देश के कानून के अंतर्गत आते तो है पर हम इनसे अंजान है. हमारी कोशिश होगी कि हम आगे भी ऐसी बहोत सी रोचक बाते आपके समक्ष रखे, जो आपके जीवन में उपयोगी हो।

Continue Reading...

Monday 4 December 2017

December 2017 Current Affairs update

No comments:
2 Dec 2017
Salil Parikh appointed CEO of Infosys, an Indian MNC. He will take charge as CEO in January 2018.
सलिल पारेख भारतीय बहु राष्ट्रिय कंपनी इनफ़ोसिस के सीईओ बन गए वह जनवरी 2018 से कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले सलिल कॉग्निजेंट कंपनी के बोर्ड मेंबर थे।

Cyclone Ockhi reached Lakshadvip and adjoining areas. Affected areas receive heavy rainfall and strong winds as witnessed in Kerala and South Tamilanadu.
ओखी चक्रवात ने लक्षद्वीप केरल और  दक्षिण तमिलनाडू में तेज हवाओं के साथ काफी बारिश की

British singer and songwriter Ellie Goulding is the new UN Global Goodwill Ambassador for its environment wing.
ब्रिटिश गायिका एली गोलडिंग सन्युक्त राष्ट्र के पर्यावरण विभाग की नई गुडविल एंबेशडर नियुक्त की गई
Ellie Goulding UN Good will ambassador
3 Dec 2017
Iranian president Hassan Rouhani inaugurated the 1 billion dollar extension project to Chabahar port. This port is a partnership project of India and Iran. This port is used by Iran and India to bypass Pakistan and reach Afghanistan and landlocked central Asia.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने छाबहार बंदरगाह के 1 बिलियन डॉलर बढ़ाव का उद्घाटन कर दिया। यह ईरान और भारत का पार्टनरशिप प्रोजेक्ट है। इस बंदरगाह की सहायता से बिना पाकिस्तान जाये सीधे अफ़ग़ानिस्तान या मध्य एशिया में पहुंचने में आसानी होगी

Advertisements


Sand artist Sudarshan Pattnaik who is brand ambassador of ongoing Konark Sand Art Festival in Odisha was attacked by unidentified man. Man tried to snatch his wrist watch. Pattnaik had to get hospitalized due to the injury.
रेत के कलाकार सुदर्शन पटनायक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी घडी छीनने के लिए हमला कर दिया। पटनायक ओडिशा में चल रहे कोणार्क रेत कला फेस्टिवल के ब्रांड अम्बेस्डर हैं।

Arunachal Pradesh CM Pema Khandu inspected the water of Siang river and said river has turned muddy and black and this water is unfit for drinking and aquatic life. He said the pollution is coming from China while china denied the same.
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने सिआंग नदी जो कि भारत और चीन दोनों देशो के बीच में बहती है के बारे में बताया कि अब उस नदी का पानी पीने योग्य नहीं है। नदी में हुए इस प्रदुषण का श्रोत उन्होंने चीन को बताया ,हालाँकि चीन ने इस बात से इनकार किया है।

US National Security Adviser General H R McMaster said North Korea having the nuclear arm is real danger to the world including it's friends China and Russia.
अमेरिकी राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्टर ने उत्तरी कोरिया के परमाणु हथियारों को चिंता जनक बताया और कहा कि इससे पूरे विश्व को खतरा होने के साथ साथ उत्तरी कोरिया के मित्र देश चीन और रूस को भी खतरा हो सकता है।

Famous Bollywood actor Shashi Kapoor dies at the age 79 due to illness.
79 साल की उम्र में बीमारी के चलते बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर का 4 दिसंबर 2017 को देहांत हो गया। 

Continue Reading...

Saturday 2 December 2017

Uttarakhand GK in Hindi

No comments:

उत्तराखंड  सामान्य ज्ञान Uttarakhand GK in Hindi

दोस्तो आज हम जानेंगे उत्तराखंड के बारे में जिसे पहले उत्तरांचल कहा जाता था। उत्तराखंड का दूसरा नाम देवभूमि भी है क्योंकि उत्तराखंड में काफी मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थल हैं इसलिए इसे देवभूमि भी कहा जाता है। 09 नवंबर 2000 को यह उत्तरप्रदेश और हिमालय क्षेत्र में से काटकर बनाया गया। 
Friends today we will discuss about Uttarakhand which is officially written as state of Uttarakhand. Uttarakhand was previously known as Uttaranchal. Uttaranchal is also known as Devbhumi because of so many Hindu Pilgrimages located in Uttarakhand. Uttarakhand was formed on November 9th 2000 out of Uttar Pradesh and adjoining Himalaya region.
Uttarakhand GK in Hindi General Knowledge
Badrinath, Uttarakhand GK in Hindi
  • उत्तराखंड भारत के किस भाग में है ? -- उत्तरी भाग में
  • Uttarakhand is located in which part of India? -- Northern

  • उत्तराखंड भारत का कौनसा राज्य बना ? -- 27 वां
  • Uttarakhand is which State of India? -- 27th
  •   
  • उत्तराखंड की राजधानी कौन सी है ? -- देहरादून
  • Capital of Uttarakhand -- Dehradun
  •  
  • उत्तराखंड का उच्चन्यायालय किस जगह स्थित है ?  -- नैनीताल
  • High court of  Uttarakhand is located in -- Nainital

  • उत्तराखंड को कितने मंडल या भाग में विभाजित किया गया है ? -- 2 गढ़वाल और कुमाऊं 
  • Uttarakhand is divided in how many divisions? -- 2

  • उत्तराखंड का राजकीय पुष्प कौन सा है ? -- ब्रह्म कमल 
  • State Flower of Uttarakhand -- Brahma Kamal

  • उत्तराखंड का राजकीय वन्य पशु कौन सा है ? -- कस्तूरी मृग
  • State forest animal of Uttarakhand -- Deer
  •  
  • उत्तराखंड में रूपकुंड ताल किस जिले में स्थित है ? -- चमोली 
  • Rupkund Taal is located in which district of Uttarakhand? -- Chamoli

  • रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है ? -- 600 km 
  • Length of Ramganga river -- 600 km
  •  
  • उत्तराखंड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है ? -- देहरादून 
  • Which is last station of Northern railway in Uttarakhand ? -- Dehradun

  • उत्तराखंड में कुल कितने ज़िले है ? -- 13
  • No of Districts in Uttarakhand -- 13

Advertisements



  •  
  • उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला -- हरिद्वार
  • District with maximum population -- Haridwar
  •  
  • उत्तराखंड में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस जिले में है ? -- पौड़ी 
  • District with largest forest cover -- Pauri

  • उत्तराखंड की कुल विधानसभा सदस्यों की संख्या क्या है ? -- 71 
  • No of Member of Legislative Assembly -- 71

  • उत्तराखंड से कितने लोकसभा सदस्य आते है ? -- 5 
  • How many member join parliament from Uttarakhand? -- 5

  • उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्यों की संख्या -- 3 
  • No of Rajya sabha seats allotted to Uttarakhand -- 3

  • उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? -- बुरांस 
  • State tree of Uttarakhand -- Burans

  • 2011 जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की साक्षरता दर क्या है ? -- 79.63 %
  • Literacy rate of Uttarakhand according to 2011 census -- 79.63%

  • उत्तराखंड का सबसे ऊँचा शिखर कौन सा है ? -- नंदा देवी (7816  मीटर )
  • Highest point of Uttarakhand UK -- Nanda Devi

  • उत्तराखंड का राजकीय पक्षी कौन सा है ? -- मोनाल
  • State bird of Uttara Khand -- Monal
  •  
  • उत्तराखंड में दून विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ? -- 2004
  • Doon University was established in yeat -- 2004
  •  
  • उत्तराखंड का सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट कौनसा है ? -- जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून 
  • Busiest airport of Uttarakhand -- Jolly Grant Airport, Dehradoon
  •  
  • उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? -- नित्यानंद स्वामी 
  • Who was the first Chief Minister of Uttarakhand? -- Nityanad Swami

Advertisements



उत्तराखंड के बारे में कुछ रोचक बातें :
  • उत्तराखंड के पास भारत का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर नंदा देवी है। 
  • उत्तराखंड योग की राजधानी मानी जाती है। 
  • उत्तराखंड के पास भारत का सबसे पुराना राष्ट्रिय पार्क है - कॉर्बेट राष्ट्रिय पार्क। इसको पहले हेली राष्ट्रिय पार्क कहा जाता था। इसकी स्थापना 1936 में हुई। 
  • 1970 में शुरू हुआ चिपको आंदोलन चमोली उत्तराखंड के एक गांव के किसानों ने ही शुरू किया। 
  • उत्तराखंड का राजकीय पक्षी मोनाल नेपाल का राष्ट्रिय पक्षी है। यह हिमालय में पाया जाता है। 
  • उत्तराखंड का राजकीय पुष्प ब्रह्म कमल हिमालय क्षेत्र में ही पाया जाता है और काफी दवाइयों में यह इस्तेमाल होता है। 
  • उत्तराखंड के नैनीताल में आर्यभट्टा रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्ज़र्वेशनल साइंसेज है। 
  • उत्तराखंड के पास भारत का सबसे ऊँचा बांध टिहरी बांध (261 मीटर) है।
  • भारत का पहला परम वीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा कुमाऊं रेजिमेंट में थे। 
Continue Reading...

Friday 1 December 2017

Jharkhand GK in Hindi

No comments:

झारखण्ड सामान्य ज्ञान Jharkhand GK in Hindi

Jharkhand GK in Hindi General Knowledge
Jharkhand GK in Hindi General Knowledge

  • झारखण्ड भारत के किस हिस्से में हैं ? -- पूर्व 
  • Jharkhand is located in which region of India? -- Eastern

  • झारखण्ड बिहार से कब अलग हुआ ? -- 15 नवम्बर 2000
  • When was Jharkhand formed out of Bihar? -- 15 November 2000

  • झारखण्ड की राजधानी का नाम क्या है ? -- रांची 
  • What is the name of capital of Jharkhand? -- Ranchi

  • झारखण्ड में कुल 32 जनजातियां हैं। 
  • Jharkhand has around 32 recognized tribes.
  •  
  • झारखण्ड का राजकीय पशु कौन सा है ? -- हाथी 
  • State animal of Jharkhand/ Jharkhand Rajkiy pashu -- Elephant

  • 2011 जनगणना के अनुसार झारखण्ड की साक्षरता दर कितनी है ? -- 67.6 %
  • What is the literacy rate of Jharkhand according to 2011 census? -- 67.6%

  • झारखण्ड का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ? -- जमशेदपुर 
  • Largest city of Jharkhand -- Jamshedpur

  • जमशेदपुर शहर की स्थापना किसने की ? -- जमशेतजी नुशेरवानजी टाटा 
  • Founder of Jamshedpur city -- Jamsetji Nusserwanji Tata

  • भारत के खनिज संसाधन का 40 % स्रोत झारखण्ड है। 
  • Jharkhand accounts for around 40% of mineral extracted by whole India.

  • हुंडरू जलप्रपात किस नदी में गिरता है ? -- सुबर्णरेखा नदी 
  • Hundru Falls fall into which river? --  Subarnarekha River

  • भारत के किस शहर को इस्पात नगरी कहा जाता है ? -- जमशेदपुर
  • Which city is known as steel city of India? -- Jamshedpur
  •  

Advertisements


  • हुंडरू झरना झारखण्ड के किस जिले में है ? -- रांची 
  • Hundru waterfall is located in which district of Jharkhand? -- Ranchi

  • झारखण्ड में कुल कितने जिले हैं ? -- 24
  • Jharkhand comprises of how many districts? -- 24

  • झारखण्ड की कौनसी जगह को झारखंड की उप-राजधानी माना गया है ? -- दुमका 
  • Which city is known as sub-capital of Jharkhand? -- Dumka

  • झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन सा है ? -- पलाश 
  • State flower of Jharkhand/ Jharkhand Rajkiy Pushp -- Palash

  • सोहराई किस जनजाति का मुख्य त्यौहार है ? -- सैंथल 
  • Sohrai is the main festival of which tribe? -- Santhal

  • ताना भगत आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ ? -- 1914 
  • Tana Bhagat Movement started in -- 1914

  • झारखण्ड के आदिवासी कौन सा फूलों का त्यौहार मानते हैं ? -- सरहूल
  • Flower festival celebrated by Adivasis of Jharkhand is known as -- Sarhul
  •  
  • झारखण्ड का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? -- साल 
  • Jharkhand ka rajkiy virksha / State tree -- Sal

  • झारखण्ड का राजकीय पक्षी कौन है ? -- कोयल
  • State bird of Jharkhand -- Koel
  •  
  • झारखण्ड से कुल कितनी संसदीय सीटें भरी जाती है ? -- 14 
  • No of Member of Parliaments that come from Jharkhand --14
  •  
  • झारखण्ड में कुल कितनी विधानसभा सीट है ? -- 81
  • Jharkhand has how many legislative seats? -- 81

  • झारखण्ड की चोटी Highest Peak of Jharkhand -- पारसनाथ (1366 मीटर )

  • झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री / First CM of Jharkhand -- श्री बाबूलाल मरांडी 
  • झारखण्ड के पहले राज्यपाल / First Governor of Jharkhand -- श्री प्रभात कुमार 



Continue Reading...