Advertisements

Tuesday, 28 November 2017

SSCHELP Update 29112017


Medium of post Hindi and English sent as part of update 29112017

◼Prime Minister Narendra Modi and US President's adviser Ivanka Trump inaugurate the 8th Global
Entrepreneurship Summit in Hyderabad.

◼Mr Modi invites global entrepreneurs to invest in India; assures them of full support of the government; Ivanka Trump says, Mr Modi has proved that transformational change is possible. 

◼Prime Minister unveils the first phase of Hyderabad Metro covering 30 kilometres.

◼Finance Minister Arun Jaitley asserts that government has not waived off any loan of corporates.

◼48th International Film Festival of India concludes with a gala ceremony at Panaji; actor Amitabh Bachchan conferred with Film Personality of the Year Award; French film 120 Beats per Minute wins the Golden Peacock award.     

🔮 *मुख्य समाचार:-*

➖प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमरीकी राष्‍ट्रपति की सलाहकार इवांका ट्रंप ने हैदराबाद में आठवें वैश्विक उद्यमिता सम्‍मेलन का उद्घाटन किया

➖श्री मोदी ने विश्‍व के उद्यमियों से भारत में निवेश का आग्रह किया और सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्‍वासन दिया
सुश्री इवांका ट्रम्‍प ने कहा श्री मोदी ने सिद्ध कर दिया है कि रूपांतरकारी बदलाव संभव

➖प्रधानमंत्री ने हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण में तीस किलोमीटर मार्ग का शुभारंभ किया

➖वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कहा - सरकार ने किसी भी कंपनी के कर्ज माफ नहीं किये

➖48वां भारतीय अंतराष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव भव्‍य समारोह के साथ पणजी में सम्‍पन्‍न। जाने-माने फिल्‍म अभिनेता अमिताभ बच्‍चन फिल्‍म पर्सनल्‍टी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्‍मानित। वन टवेन्‍टी बीट्स पर मिनट को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार

*💢विविध खबरें*

🔺सीनियर IAS प्रदीप सिंह खरोला होंगे Air India के नए प्रमुख

🔺नई दिल्ली-सिंगापुर के रक्षा मंत्री को भा गया स्वदेशी लड़ाकू विमान ''तेजस'', कहा- ‘शानदार

🔺पिछड़ी जाति में जन्म लेने का जातीय कार्ड खेल रहे हैं PM मोदीः कांग्रेस

🔺सशक्तिकरण को लेकर बोले PM मोदी- भारतीय महिलाएं कई क्षेत्रों में बढ़ रह हैं आगे

🔺GES में इवांका ट्रंप बोली- एक चाय वाले का PM बन जाना अविश्वसनीय

🔺दक्षिण कश्मीर के बाद उतर कश्मीर का ‘हाजिन इलाका’ बना आतंकियों का गढ़

🔺पटना-जीवन और संघर्ष में से किसी एक को चुनना पड़े तो हम संघर्ष को चुनेंगेः शरद यादव

🔺लखनऊ-निकाय चुनाव में बढ़त के लिये योगी ने जानबूझ कर की अयोध्या से प्रचार की शुरूआत: आजम

🔺दिल्ली में रहने वाले हर तीसरे बच्चे का खराब है फेफड़ा : रिपोर्ट

🔺PM मोदी के खिलाफ बयान देना तेजप्रताप को पड़ा महंगा, पटना में दर्ज हुई FIR

🔺आपदा प्रबंधन केन्द्र स्थापित करने में भारत की मदद करेगा रूस

🔺पूंजीपतियों के कर्ज माफ नहीं, 12 बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू: जेटली

🔺हाफिज सईद ने UN में लगाई अर्जी, आतंकियों की लिस्ट से हटाया जाए नाम

🔺पंजाब-सीमावर्ती क्षेत्र के लिए अध्यापकों का अलग काडर बनेगा:अरुणा चौधरी

🔺मेलबर्न-आस्ट्रेलिया पुलिस ने नए साल के जश्न के मौके पर आतंकवादी हमले की साजिश विफल की

🔺नेपाल में विमान का फटा टायर, पुलिसर्किमयों सहित 16 घायल

🔺बाली में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आई सुषमा स्वराज

🔺फिर मिसाइल टेस्ट करने की तैयार में उत्तर कोरिया, जापान अलर्ट

🔺अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चुनावी हार के बाद ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने राजदूत को हटाया

🔺25 लाख रु से ज्यादा जमा करने वाले 1.16 लाख लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस

🔺राजस्थान के छात्रावासों में राष्ट्रगान अनिवार्य

🔺दिल्ली: धुंध के चलते देरी से पहुंची 24 ट्रेनें, 3 के समय में बदलाव, 4 रद

🔺बगदाद में आत्मघाती हमले में 8 की मौत

🔺इंटरनेट सेवा में कंटेंट के आधार पर नहीं होगा भेदभाव, net neutriltiy पर ट्राई की सिफारिश

🔺दिल्ली में महिला जज को अगवा करने की कोशिश, कैब ड्राइवर गिरफ्तार

🔺प्लेन में कर सकेंगे वॉट्सऐप-ई-मेल के साथ कॉल, इंडियन एयरलाइन्स देगी सुविधा

*🌏✍बांग्लादेश और म्यांमार के बीच रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी हेतु समझौता ⤵️*

👉समझौते के तहत म्यांमार उत्तरी राखाइन प्रांत में सामान्य स्थिति बहाल करेगा और म्यांमार गए लोगों से सुरक्षित तरीके से अपने घर लौटने या अपनी पसंद के सर्वाधिक निकटतम सुरक्षित स्थान पर लौटने के लिये प्रोत्साहित करेगा. हालांकि, शरणार्थियों की सहायता के लिए काम करने वाली एजेंसियों ने रोहिंग्या शरणार्थियों को जबरदस्ती म्यांमार भेजने पर उनकी सुरक्षा पर चिंता जताई है.

✍गोपी थोनाकाल ने एशियन मैराथन चैंपियनशिप ख़िताब जीता ⤵️

👉इससे पूर्व दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है जबकि गोपी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. गोपी थोनाकल ने दो घंटे 15 मिनट और 48 सेकेंड का समय निकालते हुए इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता. उज्बेकिस्तान के आंद्रे पेत्रोव ने दो घंटे 15 मिनट और 51 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता.

✍विश्वभर में तेजी से बढ़ रहा है प्रकाश प्रदूषण: शोध ⤵️

👉हाल ही में जर्मनी में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि विश्व में उर्जा बचाने हेतु उपयोग हो रही एलईडी लाइट्स अब प्रकाश प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है. प्रकाश प्रदूषण पारिस्थितिकी तंत्र पर खतरनाक असर डाल रहा है. इससे जानवरों और इंसानों की नींद लेने की प्राकृतिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. उनका विकास प्रभावित हो रहा है.

*✍सऊदी क्राउन प्रिंस ने आतंकवाद समाप्ति हेतु वैश्विक आह्वान किया ⤵️*

👉 सऊदी अरब के ताकतवर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दुनिया से आतंकवाद के सफाये तक आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ने का आह्वान किया है. रियाद में इस्लामिक आतंकवाद विरोधी गठबंधन में शामिल 40 मुस्लिम देशों के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह घोषणा की गयी.

✍पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप ⤵️

👉भारत ने रविवार को एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल में पाकिस्तान को 36-22 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने भी एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 42-20 से हराकर खिताब जीत लिया.

✍अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्यास का परिचालन किया गया ⤵️

👉 अंडमान एवं निकोबार कमान के तत्वाधान में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्यास (डीएएनएक्सर-17) का परिचालन किया गया. पांच दिवसीय अभ्यास 20 नवम्बर, 2017 से आरंभ हुआ और 24 नवम्बर 2017 को संपन्न हुआ.

*✍नोटबंदी के साथ सभी आयकर रिटर्न की जांच की जाएगी ⤵️*

👉सरकार ने सभी टैक्स अधिकारियों को कहा कि केवल उन्हीं रिवाइज्ड आईटीआर को स्वीकार किया जाए, जिनमें असेसी ने कोई गलती की थी. यदि जांच में पाया गया कि असेसी ने काला धन जमा कराया था तो उस पर कानून के दुरुपयोग वाले प्रोविजन के तहत अधिक रेट से टैक्स वसूला जाना चाहिए.

Challenging English Words In The Article The Hindu (29.11.2017)

1) Pragmatism (noun)  (व्यवहारवाद):  prag-mt-ism
Meaning -  an approach that evaluates theories or beliefs in terms of the success of their practical application
Synonyms -  realism, practicability, logical thinking.
Antonyms - impracticality, inappropriateness 
Antonyms - Raja Vikramaditya believed inpragmatism who always sought the sensible advice of his advisers.

2) Profound (adjective) (गहन)  : pro-found
Meaning -  extremely deep
Synonyms -  intense, very great, extreme.
Antonyms -shallow, mild, facile
Example - When he heard the minister’s profound sermon, he decided  to quit smoking.

3) Entitle (verb) (समर्थ बनाना) - enty-tal
Meaning -  give (someone) a legal right or a just claim to receive or do something.
Synonyms - qualify, authorize, allow.
Antonyms - ban , disempower , debar
Example -  The rich girl thought she was entitled to break the law without consequences.

4) Coerce (verb) (मजबूर करना)- co-arce
Meaning - to make someone do something by using force or threats
Synonyms -  pressure, force, compel.
Example - The dictator used military force to coerce his citizens into following his rules.

5)Averse (adjective)  (प्रतिकूल ) - aa-varse
Meaning -  actively not liking something
Synonyms -  opposed to, against, hostile to.
Antonyms -  love, inclined , favour
Example - Although my mother knows the advantages of using a microwave for food preparation, she is old-fashioned and averse to serving meals she has not personally prepared.

6) Litigation (noun) –(मुकदमेबाज़ी) - liti-ga-shun
Meaning -  the conduct of a lawsuit
Synonyms - legal action, legal process, legal proceeding.
Example - It was clear to me that the lawyers were deliberately attempting to slow things down so that they could increase the litigation costs.

7) Fraternity (noun) –(भ्रातृत्व) - fra-tur-niti
Meaning -  a group of people sharing a common profession or interests, a group of people with same job
Synonyms - group, profession
Example - Our army needs the fraternity of others who share the mission of safety of the country.

8)Cast a shadow (phrase) ( स्थिति खराब करना ) -  
Meaning - To fill a place with sadness, grief, dread, or any strong negative emotion , to spoil a situation
Synonyms - Spoil, loom, discourage 
Antonyms -    Help, aid, assist
Example - Last night’s killings cast a dark shadow over the peace talks between the two countries.

Share this article :

0 comments:

Post a Comment