Advertisements

Saturday 26 August 2017

धारा 375, 376, 376क, 376ख, 376ग, 376घ भारतीय दंड संहिता

No comments:
Rape Article 375 376 in Hindi

Article 375 376 in Hindi दोस्तो आज हम इन धाराओं के बारे में पढ़ेंगे ये कई बार परीक्षाओ में पूछ ली जाती हैं। इसलिए इन धाराओं की जानकारी होना आवश्यक है।
(धारा 375, 376, 376क, 376ख, 376ग, 376घ भारतीय दंड संहिता)
धारा 375 भारतीय दंड संहिता :-
जब कोई पुरुष किसी स्त्री के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध सम्भोग करता है तो उसे बलात्कार कहते हैं। सम्भोग का अर्थ - पुरुष के लिंग का स्त्री की योनि में प्रवेश होना ही सम्भोग है। किसी भी कारण से सम्भोग क्रिया पूरी हुई हो या नहीं वह बलात्कार ही कहलायेगा। बलात्कार तब माना जाता है यदि कोई पुरुष किसी स्त्री साथ निम्नलिखित परिस्थितियों में से किसी भी परिस्थिति में मैथुन करता है वह पुरुष बलात्कार करता है, यह कहा जाता है-
-उसकी इच्छा के विरुद्ध
-उसकी सहमति के बिना
-उसकी सहमति डरा धमकाकर ली गई हो
-उसकी सहमति नकली पति बनकर ली गई हो जबकि वह उसका पति नहीं है
-उसकी सहमति तब ली गई हो जब वह दिमागी रूप से कमजोर या पागल हो
-उसकी सहमति तब ली गई हो जब वह शराब या अन्य नशीले पदार्थ के कारण होश में नहीं हो
-यदि वह 16 वर्ष से कम उम्र की है, चाहे उसकी सहमति से हो या बिना सहमति के
-15 वर्ष से कम उम्र की पत्नी के साथ पति द्वारा किया गया सम्भोग भी बलात्कार है
Advertisements
धारा 376 भारतीय दंड संहिता :-
धारा 376 बलात्संग के लिए दण्ड का प्रावधान बताती है। इसके अन्तर्गत बताया गया है कि (1) द्वारा उपबन्धित मामलों के सिवाय बलात्संग करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिनकी अवधि सात वर्ष से कम नहीं होगी, किन्तु जो आजीवन के लिए दस वर्ष के लिए हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा, किंञ्तु यदि वह स्त्री जिससे बलात्संग किया गया है, उसकी पत्नी है और बारह वर्ष से कम आयु की नहीं है तो वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी अथवा वह जुर्माने से या दोनों से दण्डित किया जाएगा। परंतु न्यायालय ऐसे पर्याप्त और विशेष कारणों से जो निर्णय में उल्लिखित किए जाएंगे, सात वर्ष से कम की अवधि के कारावास का दण्ड दे सकेगा।
बलात्कार केस जिनमें अपराध साबित करने की जिम्मेदारी दोषी पर हो न कि पीडि़त स्त्री पर। यानि वे केस जिनमें दोषी व्यक्ति होने को अपने निर्दोष होने का सबूत देना हो।
Advertisements
उपधारा (2) के अन्तर्गत बताया गया है कि जो कोई
-पुलिस अधिकारी होते हुए- उस पुलिस थाने की सीमाओं के भीतर जिसमें वह नियक्त है, बलात्संग करेगा, या किसी थाने के परिसर में चाहे वह ऐसे पुलिस थाने में, जिसमें वह नियुक्त है, स्थित है या नहीं, बलात्संग करेगा या अपनी अभिरक्षा में या अपने अधीनस्थ किसी पुलिस अधिकारी की अभिरक्षा में किसी स्त्री से बलात्संग करेगा, या
- लोक सेवक होते हुए, अपनी शासकीय स्थिति का फायदा उठाकर किसी ऐसी स्त्री से, जो ऐसे लोक सेवक के रूप में उसकी अभिरक्षा में या उसकी अधीनस्थ किसी लोक सेवक की अभिरक्षा में है, बलात्संग करेगा, या
- तत्समय प्रवृत्त किसी विधि द्वारा यह उसके अधी स्थापित किसी जेल, प्रतिप्रेषण गृह या अभिरक्षा के अन्य स्थान के या स्त्रियों या बालकों की किसी संस्था के प्रबंध या कर्मचारीवृंद में होते हुए अपनी शासकीय स्थिति का फायदा उठाकर ऐसी जेल, प्रतिपे्रषण गृह स्थान या संस्था के किसी निवासी से बलात्संग करेगा, या
- किसी अस्पताल के प्रबंध या कर्मचारीवृंद में होते हुए अपनी शासकीय स्थिति का लाभ उठाकर उस अस्पताल में किसी स्त्री से बलात्संग करेगा,या(ड.)किसी स्त्री से, यह जानते हुए कि वह गर्भवती है, बलात्संग करेगा या
- किसी स्त्री से, जो बारह वर्ष से कम आयु की है, बलात्संग करेगा या
- सामूहिक बलात्संग करेगा।
- जब गर्भवती महिला के साथ बलात्संग किया गया हो
वह कठोर कारावास से जिसकी अवधि दस वर्ष से कम नहीं होगी, किन्तु जो आजीवन हो सकेगी दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा। परंतु न्यायालय ऐसे पर्याप्त और विशेष कारणों से, जो निर्णय में उल्लिखित किये जाऐंगे, दोनों में से किसी भांति के कारावास को, जिसकी अवधि दस वर्ष से कम की हो सकेञ्गी दण्ड दे सकेगा।
इस धारा में तीन स्पष्टीकरण दिये गए है, प्रथम स्पष्टीकरण के अंतर्गत बताया गया है कि जिन व्यक्तियों के समूह में से एक या अधिक व्यक्तियों द्वारा सबके सामान्य आशय को अग्रसर करने में किसी स्त्री से बलात्संग किया जाता है, वहां ऐसे व्यक्तियों में से हर व्यक्ति के बारे में यह समझा जाएगा कि उसने उस उपधारा के अर्थ में सामूहिक बलात्संग किया है।
द्वितीय स्पष्टीकरण के अंतर्गत बताया गया है कि स्त्रियों या बालकों को किसी संस्था से स्त्रियों और बालकों को ग्रहण करने और उनकी देखभाल करने के लिए स्थापित या अनुरक्षित कोई संस्था अभिप्रेत है, चाहे वह उसका नाम अनाथालय हो या उपेक्षित स्त्रियों या बालकों के लिए गृह हो या विधवाओं के लिए गृह या कोई भी अन्य नाम हों।
तृतीय स्पष्टीकरण के अन्तर्गत बताया गया है कि अस्पताल से अस्पताल का अहाता अभिप्रेत है और इसके अन्तर्गत ऐसी किसी संस्था का आहता है जो उल्लंघन(आरोग्य स्थापना) के दौरान व्यक्तियों को या चिकित्सीय ध्यान या पुर्नवास की अपेक्षा रखने वाले व्यक्तियों का ग्रहण करने और उनका आचार करने के लिए है।
धारा 376 (क) भारतीय दंड संहिता :-
पृथक रहने के दौरान किसी पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ सम्भोग करने की दशा में वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।
धारा 376 (ख) भारतीय दंड संहिता :-
लोक सेवक द्वारा अपनी अभिरक्षा में किसी स्त्री के साथ सम्भोग करने की दशा में जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की ही हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
धारा 376 ग भारतीय दंड संहिता :-
जेल, प्रतिप्रेषण गृह आदि के अधीक्षक द्वारा सम्भोग की स्थिति में वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
धारा 376 घ भारतीय दंड संहिता :-
अस्पताल के प्रबंधक या कर्मचारीवृन्द आदि के किसी सदस्य द्वारा उस अस्पताल में किसी स्त्री के साथ सम्भोग करेगा तो वह दोनों में किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
धारा 377 भारतीय दंड संहिता :-
प्रकृति विरुद्ध अपराध के बारे में है जो यह बताती है कि जो कोई किसी पुरुष, स्त्री या जीव वस्तु के साथ प्रकृति की व्यवस्था के विरुद्ध स्वेच्छया इन्द्रिय-भोग करेगा, वह आजीवन कारावास से या दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।

नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप और अधिक बौद्धिक विकास कर सकते हैं। 



  • DSSSB TGT Computer Science Question paper - General Awareness 2017 Post code: 192/14
  • इंटरनेशनल नार्थ - साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर
  • भारतीय वायुसेना का विकास वीडियो
  • क्या आपने सामान्य ज्ञान के ये महत्वपूर्ण वीडियो देख लिए हैं ?
  • SSC MTS 2016 के बारे में नयी जानकारी
  • How to disable copy from a pdf document
  • अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ भारत का साथ क्यों देता है ?
  • भारत की सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली पांच ट्रैन
  • Free Online Maths Test In Hindi
  • Free SSC CGL Online Mock Test General Awareness
  • General Knowledge Hindi Online Test
  • Free Online Test Website
  • Continue Reading...

    Sunday 6 August 2017

    SSC CGL 2018 के लिए ये प्रश्न पढ़कर जाएँ

    2 comments:
    दोस्तों नीचे दिए गए प्रश्न कई बार SSC CGL परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं। ये प्रश्न इसलिए काफी महत्वपूर्ण बन जाते हैं। लेकिन प्रश्नो पर जाने से पहले SSC CGL 2017 की 05 अगस्त 2017 की परीक्षा में आये प्रश्नो के लिए ये वीडियो अवश्य देखें।
    आइए अब प्रश्नो पर नजर डालते हैं अच्छे लगें तो शेयर जरूर करें। आपकी शेयरिंग से किसी का भला हो सकता है।

    • 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? -- फॉरवर्ड ब्लॉक
    • After leaving congress, Subhash Chandra Bose founded which party? -- Forward Block

    • टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? -- जॉन लोगी बेयर्ड
    • Television was invented by -- JL Beard

    • विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? -- 8 मई
    • World Redcross Day is observed on -- 8 May
    •  
    • संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ? -- 15
    • United nations Security Council consists of how many member countries? -- 15

    • उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? -- शिप्रा
    • Ujjain is situated on the banks of which river? -- Shipra

    • किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? -- प्रो. अमृत्य सेन
    • Name the only Noble Prize winner in Economics from India? -- Prof. Amritya Sen

    • ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे? -- महात्मा गांधी
    • Who is the author of My Experiments with Truth? -- Mahatma Gandhi
    Advertisements
    • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? -- मदनमोहन मालवीय
    • Who was the founder of Banaras Hindu University? -- Madanmohan Malveeya

    • विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? -- रिकेट्स
    • Name the disease caused by deficiency of Vitamin D? -- Rickets
    •  
    • नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? -- कोर्निया
    • Which part of Eye is donated by donor? -- Cornea

    • हैदराबाद किस नदी पर बसा है ? -- मूसी
    • Hyderabad is located on the banks of which river? -- Moosi

    • क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ? -- वैटिकन सिटी
    • Which is the smallest country according to area? -- Vetican city

    • लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? -- 120 दिन
    • Lifespan of RBC Cells -- 120 Days
    SSC CGL 2017 General Knowledge

    • श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ? -- सिलोन
    • Old name of Srilanka -- Ceylon

    • भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? -- मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
    • First Muslim invader on India -- Md. Bin Qasim

    • रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ? -- भूकंप की तीव्रता
    • What is measured by Richter Scale? -- Intensity of Earthquake

    • भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ? -- बांग्लादेश
    • India shares longest land borders with which country? -- Bangladesh

    • कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? -- World Wide Web
    • Full form of WWW in Computers -- World Wide Web

    • ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं? -- भगत सिंह
    • Who is Known as Shahid-e Azam -- Bhagat Singh
    Advertisements
    • भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है? -- चैत्र
    • Name of the first month of Indian National Calender -- Chaitra

    • मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? -- नायलॉन
    • First artificial fiber is -- Nylon

    • किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ? -- अमीर खुसरो
    • Who is considered father of Sitar and Tabala? -- Amir Khusaro

    • किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ? -- गोदावरी
    • Which river is known as Ganges of South? -- Godavari

    • पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? -- बाँसुरी
    • Pandit Hariprasad Chaurasia plays -- Flute

    आपके साथी नीचे दिए गए लिंक्स पर भी पढ़ रहे हैं। 
    100 Most Important GK Questions For SSC CGL 2017
    Continue Reading...

    Saturday 5 August 2017

    SSC CGL 2017 05-08-2017 प्रथम पाली में पूछे गए प्रश्न

    No comments:
    दोस्तों ये कुछ प्रश्न आज 05 अगस्त 2017 की प्रथम पाली यानि (First shift ) में पूछे गए। यह हमें विभिन्न सेंटर से छात्रों ने भेजे हैं अगर आपको इनके अलावा और कोई प्रश्न पता है तो कमेंट करें। 
    • उपराष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी चाहिए होती है ? -- 35 साल 
    • Minimum age required to become vice President of India -- 35 years.

    • सैलिंग आउट किताब के लेखक कौन हैं ? -- पॉल बैटी 
    • Author of book Selling Out -- Paul Beatty

    • पन्ना लाल घोष किस वाद्य यन्त्र से सम्बंधित हैं ? -- बांसुरी
    • Pannalal Ghosh is associated with which musical instrument? -- Flute
    •  
    • किस खिलाडी को तीन बार पॉलीउमरीगर एवार्ड 3 बार मिल चूका है ? -- विराट कोहली 
    • Which Indian player has got 3 times Poly Umrigar Award? -- Virat Kohli

    • सतह तनाव किस यन्त्र से मापा जाता है ? -- टेन्सीओमीटर 
    • Instrument used to measure surface tension -- Tensiometer 

    • कैबिनेट मिशन भारत कब आया ? -- 1946 
    • When did Cabinet Mission come in India? -- 1946

    • फाॅर्स (बल ) की SI यूनिट क्या है ? -- न्यूटन 
    • SI Unit of Force -- Newton
    Advertisements
    • EKUVERIN भारत के साथ किस देश की चलने वाली मिलिटरी एक्सरसाइज है ? -- मालदीव
    • EKUVERIN is the military exercise of India with which country? -- Maldives
    •  
    • चन्द्रगुप्त का पुत्र कौन था ?-- बिन्दुसार 
    • Son of Chandragupta -- Bindusara

    • किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट से सलाह ले सकता है ? -- अनुच्छेद 143
    • Under which article of Indian Constitution, President has power to consult Supreme Court of India? -- Article 143
    •  
    • कौन एक राज्य की विधानसभा को समाप्त कर सकता है यानि हटा सकता है ? -- संसद
    • Entity which can abolish a state legislative assembly -- Parliament
    •  
    • कम्प्यूटर का कौनसा मेमोरी डाटा को हमेशा सुरक्षित रखता है ? -- रोम (रीड ओनली मेमरी )
    • Permanent Data storage media in computer -- ROM

    • नीति आयोग के डिप्टी चेयरमैन कौन हैं ? -- अरविन्द पनगड़िया (हालाँकि वो कुछ दिन पहले रिटायर हुए हैं लेकिन इस पेपर में यह उत्तर चलेगा। 
    • Name the Vice Chairman of NITI Ayog? – Arvind Panagriya
    इस तरह से हम कुछ प्रश्न डेली बताएँगे। आपको ये अच्छे लगे हों तो शेयर जरूर करें।
    आपके साथी नीचे दिए गए लिंक्स पर भी पढ़ रहे हैं। 
    Continue Reading...

    Friday 4 August 2017

    सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

    No comments:
    रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन Aसामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
    ये सामान्य ज्ञान प्रश्न कई बार विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और यह प्रश्न आगे आने वाली परीक्षाओ में भी पूछे जा सकते है। इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर हैं।
    General Knowledge Trick
    • रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? -- विटामिन A
    • Night Blindness is caused of deficiency of which vitamin? -- Vitamin A

    • भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? -- बोधगया
    • Where did Lord Buddha get enlightened? -- Bodhgaya

    • सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? -- बैसाखी
    • Which is the main festival of Sikhs? -- Baisakhi

    • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? -- गोवा
    • Smallest state of India according to Area -- Goa

    • दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? -- गैलिलियो ने
    • Who invented Telescope? -- Galileo
    Advertisements
    • हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है ? -- मुर्राह
    • Which buffalo breed of Haryana is very famous? -- Murrah
    •   
    • हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? -- दुग्ध मेखला या मिल्की वे
    • We are part of which galaxy of universe? -- Milky way

    • सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? -- लन्दन
    • Which city hosted 2012 Olympic games? -- London

    • ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? -- 4 वर्ष
    • Olympic games are organized on the interval of -- 4 years

    • कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? -- ओ
    • Which blood group is universal donor? - O

    • गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ? -- मुंबई
    • Where is Gateway of India located? -- Mumbai

    • महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? -- मोहन दास करमचंद गांधी
    • Full name of Mahatma Gandhi -- Mohan Das Karamchand Gandhi

    • ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? -- स्फिग्मोमैनोमीटर
    • Which instrument is used for measuring blood pressure? -- sphygmomanometer

    • वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? -- रूस
    • Which Country will host 2018 Football world cup? -- Russia

    • पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ? -- प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
    • Panama Canal joins which of the two oceans? -- Pacific ocean and Northern Atlantic Ocean

    • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? -- राजस्थान
    • Which is the largest state of India according to area? -- Rajasthan

    • फूलों की घाटी किस राज्य में है ? -- उत्तराखंड में
    • Flowers valley is located in which state of India? -- Uttarakhand
    आपके साथी नीचे दिए गए लिंक्स पर भी पढ़ रहे हैं। 
    2017 में कौन सी महिला खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं ?
    A स्टेफनी टेलर 
    B मिताली राज 
    C सूजी बेट्स 
    D हरमनप्रीत कौर 
    उत्तर : मिताली राज

    2017 में सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया ?
    A पिंक 
    B नीरजा 
    C उड़ता पंजाब 
    D डिअर जिंदगी 
    उत्तर पिंक

    भारत का अंतिम अलग रेल बजट संसद में किसने पेश किया ?
    A मल्लिकार्जुन खड़गे 
    B सदानंद गौड़ा 
    C सुरेश प्रभु 
    D सीपी जोशी 
    उत्तर सुरेश प्रभु

    इनमें से किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती है ?
    A मणिपुर
    B मेघालय
    C मिजोरम
    D नागालैंड
    उत्तर मेघालय

    सबसे पहले से शुरू करते हुए , 2017 में मनाये जाने वाले इन त्योहारों को सही क्रम में लगाएं
    A दशहरा
    B  मकर सक्रांति
    C जन्माष्टमी
    D बैसाखी
    उत्तर B D C A

    इनमें से कौन सा एक मुहावरा है जिसका अर्थ गुस्सा करना होता है ?
    A रंग बिरंगा होना
    B गुलाबी हरा होना
    C लाल पीला होना
    D काला पीला होना
    उत्तर : लाल पीला होना

    पोर्टेबल मोबाईल बैटरी चार्जर के लिए इनमे से किस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है ?
    A एनर्जी एटीएम
    B पावर बैंक
    C करंट क्रेडिट
    D चार्ज स्टोरेज
    उत्तर  पावर बैंक

    उज़्मा अहमद जिसे बन्दूक की नौक पर जबरन एक आदमी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था ,भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा हस्तक्षेप के बाद, किस देश से सुरक्षित वापस लाया गया ?
    A अफ़ग़ानिस्तान
    B बांग्लादेश
    C नेपाल
    D पाकिस्तान
    उत्तर पाकिस्तान

    मानव शरीर के इनमें से किस अंग की संख्या दो से कम होती है ?
    A फेफड़ा
    B रेटिना
    C किडनी
    D लिवर
    उत्तर लिवर

    इनमें से किस ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए सिर्फ महिला खिलाडियों ने पदक जीता ?
    A 2016 के रियो डी जेनेरियो
    B 2012 लंदन
    C 2008 बीजिंग
    D 1996 एटलांटा
    उत्तर 2016 के रियो डी जेनेरियो

    भारत के कितने राज्यों का समुद्र तट बंगाल की खाड़ी से लगा है ?
    A दो
    B तीन
    C चार
    D पांच
    उत्तर चार तमिलनाडु उड़ीशा आँध्रप्रदेश वेस्ट बेंगाल
    Continue Reading...

    Tuesday 1 August 2017

    ये प्रश्नोत्तर SSC CGL 2017 में आ सकते हैं।

    2 comments:
    दोस्तो सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए आज कुछ ऐसे प्रश्न डिसकस करेंगे जो परीक्षा में आ सकते हैं। प्रश्न अच्छे लगें तो थैंक्स कमेंट जरूर करें।
    General Knowledge in Hindi
    • जनवरी 2017 में किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल का ख़िताब जीता ? -- सेरेना विलियम्स। 
    • In January 2017, who won Australian Open Women Singles title? -- Serena Williams

    • मिस यूनिवर्स 2016 की विजेता कौन बनी ? -- इरिस मिटनेरे (फ्रांस )
    • Who is the winner of Miss Universe 2016 Pageant? -- Iris Mitnaire (France)

    • प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में कौन सी सबसे बड़ी सुरंग देश को सौंपी ? -- चेनानी नशरी सुरंग ?
    • PM Modi gave away to India the longest tunnel in 2017. What is the name of that tunnel? -- Chenani Nashri Tunnel

    • सोमदेव देववर्मन किस खेल से जुड़े हुए है ? -- टेनिस
    • Somdev Devvarman is associated with which sports? -- Tennis 

    • विश्व अस्थमा दिवस कब मनाया जाता है ? -- 02 मई
    • World Asthma Day  was observed on -- 02 May

    • मून जाए इन कहाँ के नए राष्ट्रपति बने ? -- दक्षिण कोरिया 
    • Moon Jae In is the President of which country? -- South Korea

    Advertisements
    • झूलन गोस्वामी किस खेल से सम्बंधित है ? -- क्रिकेट 
    • Jhoolan Goswami is associated with which sport? -- Cricket

    • अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? -- काला
    • How does external space appears to astronaut? -- Black

    • ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? -- राजा राममोहन राय
    • Brahma Samaj was established by? -- Raja Rammohan Roy

    • गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? -- पंजाब
    • Giddha and Bhangra are the famous dance forms of which state of India? -- Punjab

    • बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? -- आसाम
    • Bihu is famous festival of which state of India? -- Assam

    • सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? -- शुक्र
    • Name the brightest planet. - Venus

    • ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? -- कर्णम मल्लेश्वरी
    • Who is the first Indian woman to win an Olympic medal? -- Karnam Malleshwari

    नीचे कुछ अन्य सामान्य ज्ञान के प्रश्नो के लिंक दिए गए है :
    Continue Reading...