Friday, 10 April 2020
सामान्य ज्ञान GK IN Hindi अप्रैल 2020
Saturday, 2 December 2017
Uttarakhand GK in Hindi
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान Uttarakhand GK in Hindi
Badrinath, Uttarakhand GK in Hindi |
- उत्तराखंड भारत के किस भाग में है ? -- उत्तरी भाग में
- Uttarakhand is located in which part of India? -- Northern
- उत्तराखंड भारत का कौनसा राज्य बना ? -- 27 वां
- Uttarakhand is which State of India? -- 27th
- उत्तराखंड की राजधानी कौन सी है ? -- देहरादून
- Capital of Uttarakhand -- Dehradun
- उत्तराखंड का उच्चन्यायालय किस जगह स्थित है ? -- नैनीताल
- High court of Uttarakhand is located in -- Nainital
- उत्तराखंड को कितने मंडल या भाग में विभाजित किया गया है ? -- 2 गढ़वाल और कुमाऊं
- Uttarakhand is divided in how many divisions? -- 2
- उत्तराखंड का राजकीय पुष्प कौन सा है ? -- ब्रह्म कमल
- State Flower of Uttarakhand -- Brahma Kamal
- उत्तराखंड का राजकीय वन्य पशु कौन सा है ? -- कस्तूरी मृग
- State forest animal of Uttarakhand -- Deer
- उत्तराखंड में रूपकुंड ताल किस जिले में स्थित है ? -- चमोली
- Rupkund Taal is located in which district of Uttarakhand? -- Chamoli
- रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है ? -- 600 km
- Length of Ramganga river -- 600 km
- उत्तराखंड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है ? -- देहरादून
- Which is last station of Northern railway in Uttarakhand ? -- Dehradun
- उत्तराखंड में कुल कितने ज़िले है ? -- 13
- No of Districts in Uttarakhand -- 13
Advertisements
- उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला -- हरिद्वार
- District with maximum population -- Haridwar
- उत्तराखंड में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस जिले में है ? -- पौड़ी
- District with largest forest cover -- Pauri
- उत्तराखंड की कुल विधानसभा सदस्यों की संख्या क्या है ? -- 71
- No of Member of Legislative Assembly -- 71
- उत्तराखंड से कितने लोकसभा सदस्य आते है ? -- 5
- How many member join parliament from Uttarakhand? -- 5
- उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्यों की संख्या -- 3
- No of Rajya sabha seats allotted to Uttarakhand -- 3
- उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? -- बुरांस
- State tree of Uttarakhand -- Burans
- 2011 जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की साक्षरता दर क्या है ? -- 79.63 %
- Literacy rate of Uttarakhand according to 2011 census -- 79.63%
- उत्तराखंड का सबसे ऊँचा शिखर कौन सा है ? -- नंदा देवी (7816 मीटर )
- Highest point of Uttarakhand UK -- Nanda Devi
- उत्तराखंड का राजकीय पक्षी कौन सा है ? -- मोनाल
- State bird of Uttara Khand -- Monal
- उत्तराखंड में दून विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ? -- 2004
- Doon University was established in yeat -- 2004
- उत्तराखंड का सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट कौनसा है ? -- जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून
- Busiest airport of Uttarakhand -- Jolly Grant Airport, Dehradoon
- उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? -- नित्यानंद स्वामी
- Who was the first Chief Minister of Uttarakhand? -- Nityanad Swami
Advertisements
- उत्तराखंड के पास भारत का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर नंदा देवी है।
- उत्तराखंड योग की राजधानी मानी जाती है।
- उत्तराखंड के पास भारत का सबसे पुराना राष्ट्रिय पार्क है - कॉर्बेट राष्ट्रिय पार्क। इसको पहले हेली राष्ट्रिय पार्क कहा जाता था। इसकी स्थापना 1936 में हुई।
- 1970 में शुरू हुआ चिपको आंदोलन चमोली उत्तराखंड के एक गांव के किसानों ने ही शुरू किया।
- उत्तराखंड का राजकीय पक्षी मोनाल नेपाल का राष्ट्रिय पक्षी है। यह हिमालय में पाया जाता है।
- उत्तराखंड का राजकीय पुष्प ब्रह्म कमल हिमालय क्षेत्र में ही पाया जाता है और काफी दवाइयों में यह इस्तेमाल होता है।
- उत्तराखंड के नैनीताल में आर्यभट्टा रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्ज़र्वेशनल साइंसेज है।
- उत्तराखंड के पास भारत का सबसे ऊँचा बांध टिहरी बांध (261 मीटर) है।
- भारत का पहला परम वीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा कुमाऊं रेजिमेंट में थे।
Friday, 1 December 2017
Jharkhand GK in Hindi
झारखण्ड सामान्य ज्ञान Jharkhand GK in Hindi
![]() |
Jharkhand GK in Hindi General Knowledge |
- झारखण्ड भारत के किस हिस्से में हैं ? -- पूर्व
- Jharkhand is located in which region of India? -- Eastern
- झारखण्ड बिहार से कब अलग हुआ ? -- 15 नवम्बर 2000
- When was Jharkhand formed out of Bihar? -- 15 November 2000
- झारखण्ड की राजधानी का नाम क्या है ? -- रांची
- What is the name of capital of Jharkhand? -- Ranchi
- झारखण्ड में कुल 32 जनजातियां हैं।
- Jharkhand has around 32 recognized tribes.
- झारखण्ड का राजकीय पशु कौन सा है ? -- हाथी
- State animal of Jharkhand/ Jharkhand Rajkiy pashu -- Elephant
- 2011 जनगणना के अनुसार झारखण्ड की साक्षरता दर कितनी है ? -- 67.6 %
- What is the literacy rate of Jharkhand according to 2011 census? -- 67.6%
- झारखण्ड का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ? -- जमशेदपुर
- Largest city of Jharkhand -- Jamshedpur
- जमशेदपुर शहर की स्थापना किसने की ? -- जमशेतजी नुशेरवानजी टाटा
- Founder of Jamshedpur city -- Jamsetji Nusserwanji Tata
- भारत के खनिज संसाधन का 40 % स्रोत झारखण्ड है।
- Jharkhand accounts for around 40% of mineral extracted by whole India.
- हुंडरू जलप्रपात किस नदी में गिरता है ? -- सुबर्णरेखा नदी
- Hundru Falls fall into which river? -- Subarnarekha River
- भारत के किस शहर को इस्पात नगरी कहा जाता है ? -- जमशेदपुर
- Which city is known as steel city of India? -- Jamshedpur
Advertisements
- हुंडरू झरना झारखण्ड के किस जिले में है ? -- रांची
- Hundru waterfall is located in which district of Jharkhand? -- Ranchi
- झारखण्ड में कुल कितने जिले हैं ? -- 24
- Jharkhand comprises of how many districts? -- 24
- झारखण्ड की कौनसी जगह को झारखंड की उप-राजधानी माना गया है ? -- दुमका
- Which city is known as sub-capital of Jharkhand? -- Dumka
- झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन सा है ? -- पलाश
- State flower of Jharkhand/ Jharkhand Rajkiy Pushp -- Palash
- सोहराई किस जनजाति का मुख्य त्यौहार है ? -- सैंथल
- Sohrai is the main festival of which tribe? -- Santhal
- ताना भगत आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ ? -- 1914
- Tana Bhagat Movement started in -- 1914
- झारखण्ड के आदिवासी कौन सा फूलों का त्यौहार मानते हैं ? -- सरहूल
- Flower festival celebrated by Adivasis of Jharkhand is known as -- Sarhul
- झारखण्ड का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? -- साल
- Jharkhand ka rajkiy virksha / State tree -- Sal
- झारखण्ड का राजकीय पक्षी कौन है ? -- कोयल
- State bird of Jharkhand -- Koel
- झारखण्ड से कुल कितनी संसदीय सीटें भरी जाती है ? -- 14
- No of Member of Parliaments that come from Jharkhand --14
- झारखण्ड में कुल कितनी विधानसभा सीट है ? -- 81
- Jharkhand has how many legislative seats? -- 81
- झारखण्ड की चोटी Highest Peak of Jharkhand -- पारसनाथ (1366 मीटर )
- झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री / First CM of Jharkhand -- श्री बाबूलाल मरांडी
- झारखण्ड के पहले राज्यपाल / First Governor of Jharkhand -- श्री प्रभात कुमार
Wednesday, 29 November 2017
खून के बारे में रोचक तथ्य
खून के बारे में रोचक तथ्य
खून के बारे मैं ये महत्वपूर्ण बातें आपको पता होना जरूरी है। आरटीकल अच्छा लगे तो शेयर करें।
----------------------------------------------------------------
1. खून का पहला ट्रांसफर आज से लगभग 350 साल पहले
15 June, 1667 को किया गया था।
2. दुनिया का पहला Blood Bank, 1937 में बनाया गया था।
3. मानव के शरीर में खून की मात्रा कुल वजन का 7% है। खून की एक बूंद में 250 मिलियन कोशिकाएं होती हैं।
4. हमारे शरीर में रक्त का 70% भाग red blood cell के अंदर मौजूद hemoglobin में, 4% भाग मांसपेशियों के प्रोटीन मायोग्लोबिन में, 25% भाग लीवर, अस्थिमज्जा, प्लीहा व गुर्दे में होता है और बाकि बचा 1% रक्त प्लाजमा के तरल अंश व कोशिकाओं के एंजाइम्स में होता है।
5. हर 3 सेकेंड में भारत में किसी न किसी को खून की आवश्यकता होती है। हर 3 में से 1 व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी खून की आवश्यकता पड़ती है।
6. हमारी नसों में खून 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है और पूरे दिन में लगभग 96,500 km की दूरी तय करता है।
7. यदि हमारा दिल शरीर से बाहर खून पंप करे तो यह खून को 30 मीटर ऊपर उछाल सकता है।
8. मजबूरी में नारियल पानी को ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता है।
9. मनुष्य का रक्त केवल 4 तरह (O, A, B, AB) का होता हैं लेकिन गायों में लगभग 800, कुत्तो में 13 और बिल्लियों में 11 तरह का रक्त पाया जाता हैं.
10. सिर्फ मादा मच्छर ही खून चूसती है नर मच्छर शाकाहारी होते है ये सिर्फ मीठे तरल पदार्थ पीते है। मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है।
11. आपको लगता होगा कि मच्छर थोड़ा सा खून पीते है लेकिन आपको बता दे कि 12 लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस जाएगे। मच्छर “O” ग्रुप का खून चूसना पसंद करते है।
12. एक नवजात शिशु में सिर्फ 1 कप (250ml) खून होता
है और एक जवान आदमी में लगभग 5 लीटर खून हो सकता है।
13. मौत के बाद शरीर का जो अंग धरती के सबसे नजदीक होता हैं खून का बहाव भी उसी तरफ हो जाता हैंऔर फिर खून जम जाता हैं एसा शायद गुरूत्वाकर्षण के कारण होता है।
14. गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाएँ खून दान नही कर सकती।
15. हमारे शरीर में लगभग 0.2 मिलीग्रॅाम तक सोना होता है और इसकी सबसे आधिक मात्रा खून में पाई जाती है।
16. जापान में लोग ब्लड ग्रुप के माध्यम से ही आदमी के व्यक्तित्व का अंदाजा लगा लेते है।
17. James Harrison, नाम का व्यक्ति पिछले 60 सालों में 1,000 बार खून दान कर चुका है।
18. ब्राजील देश में एक आदिवासी समूह है बोरोरो। हैरानी की बात ये है कि इस समूह के सभी लोगो का एक ही ब्लड ग्रुप “O” है।
19. लगभग सभी में लाल रंग का खून पाया जाता है लेकिन मकड़ी और घोंघा में हल्के नीले रंग का खून पाया जाता है।
20. HP प्रिंटर की काली स्याही खून से ज्यादा महंगी है।
21. स्वीडिश में जब कोई खून दान करता है तो उसे “ Thank You ” का मैसेज किया जाता है और ऐसा ही मैसेज तब भी किया जाता है जब उसका खून किसी के काम आता है।
22. शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और रक्त देना असंभ्व है।
23. कई बार जब हम आसमान की तरफ देखते है तो हमारी आँखो के सामने थोड़े सफेद-सफेद से डाॅट्स घूमने लगते है। दरअसल ये हमारी white blood cells होती है।
Saturday, 25 November 2017
Important GK Questions in Hindi
1.विश्व की सबसे बड़ी गेहूँ मंडी कहाँ स्थित है? -- विनिपेग (कनाडा) में
2.किस देश को “कहवा का पात्र” कहा जाता है?--
ब्राजील को
3.कौन सा देश मांस का सबसे अधिक निर्यात करता है? -- अर्जेंटीना
4.किस देश में शैम्पेन का सबसे अधिक उत्पादन होता है? -- फ्रांस में
5.मछली पकड़ने में कौन सा देश अग्रणी है? -- जापान
6.सबसे अधिक प्राकृतिक रबर का उत्पादन किस देश में होता है?-- थाईलैंड में
7.चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन सा है?-- श्रीलंका
8.किस देश को “अन्न का भंडार” या “रोटी की डलिया” कहा जाता है? -- यूक्रेन को
9.अंगूर तथा जैतून का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है? -- इटली
10.कागज का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है? -- कनाडा
11.सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है? -- अमेरिका में
12.चाँदी का सबसे अधिक उत्खनन किस देश में होता है? -- मैक्सिको में
13.ऊन का सर्वाधिक निर्यात करने वाला देश कौन सा है? -- ऑस्ट्रेलिया
14.हीरे के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र कहाँ है? --
एंटवर्थ (बेल्जियम)
15.दूध का सर्वाधिक उत्पादन विश्व के किस देश में होता है?-- भारत में
16.आम का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है? -- भारत में
17.चावल का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है? -- चीन में
18.किस देश में स्वर्ण का सर्वाधिक उत्पादन होता है? -- चीन में
19.केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
भारत
20.जौ (Barley) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? -- रूस
21.प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
चीन
22.आलू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? -- चीन
23.टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- चीन
24.अदरक का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
भारत
25.अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
--चीन
26.पपीता का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- भारत
27.कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
ब्राजील
28.बादाम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- सं.रा. अमेरिका
29पटसन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
भारत
30.ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
चीन
31.रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- चीन
Do forward if you liked it.
Thursday, 23 November 2017
Mariana Trench is located in the ocean floor of
Question: Mariana Trench is located in the ocean floor of
A) Southern Atlantic Ocean
B) Western Pacific Ocean
C) Eastern Pacific Ocean
D) Northern Atlantic Ocean
Answer: Western Pacific Ocean
Explanation: Mariana Trench is located in Western Pacific Ocean in Western Pacific East of Philippines. It is the deepest part of the oceans in the world.
Wednesday, 22 November 2017
Jharkhand GK Questions
Jharkhand GK Questions
➢ झारखंड का शाब्दिक अर्थ क्या हे ?
वन प्रदेश
➢ स्वतंत्र रूप से समुन्द्र मे गिरनेवाली झारखंड की एकमात्र नदी ?
स्वर्णरेखा नदी
➢ झारखंड कुल कितने राज्य से घिरा हुआ हे ?
5 राज्यों से
➢ झारखंड मे लोकसभा के 14 सीटों मे सामान्य वर्ग के सीटों की संख्या कितनी हे ?
8
➢ झारखंड का सबसे छोटा संसदीय छेत्र कौन सा हे ?
चतरा
➢ झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय छेत्र कौन सा हे ?
सिंहभूम ( WEST )
➢ विधानसभा अध्यक्ष अपना तयाग पत्र किसे देता हे ?
विधानसभा उपाध्यक्ष
➢ झारखंड से गुजरनेवाली राष्ट्रीय मार्ग "ग्रांड टरंक रोड " को किस नाम से जाना जाता हे ?
राष्ट्रीय राजमार्ग - 2
➢ झारखंड का एकमात्र जिला जो उत्तर प्रदेश को स्पर्श करता हे ?
गढ़वा
➢ झारखंड के कितने ज़िले छत्तीसगढ़ को स्पर्श करते हे ?
4 गढ़वा , लातेहार , गुमला , सिमडेगा
➢ झारखंड के कूल कितने ज़िले पच्छिम बंगाल को स्पर्श करती हे ?
10
➢ झारखंड आंदोलन का मुख्य कारण क्या था ?
आदिवासियों की ज़मीन एवं एक पहचान
➢ काँग्रेस का कौन सा अधिवेशन झारखंड मे हुआ था ?
53 वां रामगढ़ मे
➢ रामगढ़ मे काँग्रेस का अधिवेशन कब हुआ और इसके अध्यक्ष कौन थे ?
1940 मे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
➢ संथाल विद्रोह कब और कहा हुआ था ?
1855 मे भगनाडीह स्थान से प्रारम्भ हुआ
➢ संथाल विद्रोह के नेता कौन थे ?
सिददु - कान्हू
➢ भगवत पुराण मे झारखंड को किस नाम से कहा गया हे ?
कुक्कट प्रदेश
➢ महाभारत मे झारखंड को किस नाम से जाना जाता हे ?
पुंडरीक देश
➢ झारखंड का वह प्रथम पुलिस अधिकारी जिनहे अशोक चक्र सम्मान से सम्मानित किया गया ?
रणधीर वर्मा
➢ झारखंड के पहले स्थापित विश्वविधालय का नाम ?
रांची विश्वविधालय
➢ झारखंड का प्रथम अँग्रेजी दैनिक समाचार - पत्र ?
डेली प्रैस
➢ झारखंड का प्रथम फिल्म ?
आक्रांत
➢ झारखंड की प्रथम अंतर्रस्ट्रिया महिला हॉकि खिलाड़ी |
सावित्री पुत्री
➢ झारखंड की सबसे लंबी नदी कौन सी हे ?
दामोदर
➢ बंगाल का शोक नाम से कौन सा नदी जानी जाती हे ?
दामोदर नदी
➢ झारखंड के किस नदी के रेत मे सोना पाया जाता हे ?
स्वर्णरेखा
➢ झारखंड का सबसे ऊंचा जल प्रपात कौन सा हे ?
बूढ़ा घाघ ( लातेहार मे )
➢ झारखंड का द्रितया सबसे ऊंचा जल प्रपात कोण सा हे ?
हुंडरू जल प्रपात ( रांची )
➢ दशम जल प्रपात कहा हे ?
रांची ( कांची नदी )
➢ झारखंड मे सर्वाधिक मात्र मे कौन सी मिट्टी पायी जाती हे ?
लाल मीट्टी
➢ झारखंड की मुख्य फसल क्या हे ?
धान
➢ झारखंड मे मक्का , दलहन , तिलहन और गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन किस जीला मे होता हे ?
पलामू
➢ झारखंड मे आलू का पैदावार सबसे ज्यादा किस ज़िला मे होता हे ?
हज़ारीबाग
➢ झारखंड की सबसे लंबी राजमार्ग कौन सी हे ?
एन एच 33
➢ झारखंड मे तांबे का कारख़ाना कहा स्तिथ हे ?
घाटशिला
➢ झारखंड विधानसभा अपना स्थापना दिवस कब मनाता हे ?
22 नवंबर
➢ झारखंड बनते समय कितने जिले थे ?
18
➢ झारखंड का 24 वां जिला कौन सा बना ?
रामगढ़
Friday, 13 October 2017
SSC MTS 2017 12 अक्टूबर 2017 को पूछे गए प्रश्न
Friday, 15 September 2017
KBC में पूछे गए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
2016-17 में भारत में हुई इन महत्वपूर्ण घटनाओ को पहले से बाद के क्रम में रखें , यानि जो पहले घटित हुई उसे पहले रखें।
A जीएसटी लागु
B विमुद्रीकरण
C आम बजट 2017
D राष्ट्रपति चुनाव
उत्तर : B C A D
एक्सप्लनेशन : B Vimudirkaran date 08 November 2016 midnight 12
C: Aam bajat 2017 01 February 2017
A: GST lagu 01 July 2017
D: Rashtrapti ka chunav 17 July 2017
Arrange these important events of 2016-17 as they occurred in India in chronological order
A) Launch of GST
B) Demonetisation
C) Union Budget 2017
D) Presidential election
Answer: B C A D
विवाह के सन्दर्भ में 'लाल जोड़ा ' का क्या मतलब होता है ?
A दो चूड़ियां
B वस्त्र का सेट
C नवविवाहित दंपत्ति
D समधियों का मिलन
उत्तर B वस्त्र का सेट
With reference to a wedding, what does 'laal joda' means?
A) Pair of bangles
B) Set of Clothes
C) Newly-married couple
D) Milani of samdhis
Answer: Set of Clothes
शेक्सपीयर के इनमे से किस किरदार का नाम, उत्तरप्रदेश में छेड़खानी रोकने के लिए गठित एक दल के नाम में आता है ?
A मेकबेथ
B हैमलेट
C ओथेलो
D रोमियो
उत्तर : रोमियो
ह्रदय को रक्त पहुँचाने वाली धमनियों की शल्य क्रिया को आमतौर पर क्या कहा जाता है ?
A केटरेक्ट सर्जरी
B बाईपास सर्जरी
C गैस्ट्रिक बाईपास
D डीब्रीडमेंट
उत्तर : बाईपास सर्जरी
खोखो खेल के दौरान एक टीम के कितने खिलाडी मैच के दौरान मैदान पर खेल सकते हैं ?
A 10
B 9
C 7
D 8
आंसर : 9
इनमे से कौन सा भारतीय शहर पाकिस्तानी शहर लाहौर के सबसे नजदीक है ?
A श्रीनगर
B जैसलमेर
C अमृतसर
D उधमपुर
उत्तर : अमृतसर
इनमे से किस सरकारी योजना का संबंध गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचने से है।
A नई रौशनी योजना
B मिशन इंद्रधनुष
C उज्ज्वला योजना
D उड़ान योजना
उत्तर : उज्ज्वला योजना
जुलाई 2017 में नरेंद्रमोदी किस देश की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने ?
A इजराइल
B जॉर्डन
C सऊदी अरब
D क़तर
उत्तर : इजराइल
कौन से देवता रमापति, रमाकांत और रमारमण के नाम से भी जाने जाते हैं ?
A गणेश
B विष्णु
C ब्रह्मा
D शिव
उत्तर विष्णु
उत्तर से शुरूकर इन पर्वत श्रृंखलाओं को दक्षिण की ओर रखें ?
A नीलगिरि
ब अरावली
C हिमालय
D विंध्य
उत्तर : हिमालय अरावली विंध्य नीलगिरि
किस संख्या का इस्तेमाल एक प्रकार के क्रिकेट मैच के अलावा सामान्य दृष्टि के लिए किया जाता है ?
50
20
5
1
उत्तर : 20
उन दुकानों के लिए किस शब्द का इस्तेमाल होता है जहाँ खरीदारों को कुछ करो से छूट मिलती है ?
A केयर फ्री
B ड्यूटी फ्री
C जॉब फ्री
D रेट फ्री
उत्तर : ड्यूटी फ्री
इनमे से किस वाद्य यन्त्र को एक हाथ से पकड़कर दूसरे हाथ से बजाया जाता है ?
A तबला
B संतूर
C मृदंगम
D डफली
उत्तर : डफली
इनमे से किन दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों का पहला नाम एक ही है ?
A सिक्किम और नागालैंड
B गोवा और हरियाणा
C केरल और कर्नाटक
D मिजोरम और नागालैंड
उत्तर : गोवा और हरियाणा
चेतन भगत ने अपने किस उपन्यास को कुछ इस तरह समर्पित किया है ? "फॉर माई मदर / फॉर रूरल इंडिया / फॉर द नॉन-इंग्लिश टाइप्स "?
A वन इंडियन गर्ल
B वन नाइट @ कॉल सेण्टर
C हाफ गर्लफ्रेंड
D 2 स्टेट्स
उत्तर : हाफ गर्लफ्रेंड
जायंट पांडा के आहार का 90 प्रतिशत हिस्सा किस पौधे का होता है ?
A युक्लिप्टस
B केला
C बांस
D खजूर
उत्तर : बांस
एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मात्र 31 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है ?
A कोरी एंडर्सन
B ए बी डिविलियर्स
C शहीद अफरीदी
D मार्क बाउचर
उत्तर : ए बी डिविलियर्स
18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ
इनमे से किस राज्य ने 2017 में अपने दूसरी राजधानी बनाने की घोषणा की ?
A उत्तराखंड
B कर्नाटक
C महाराष्ट्र
D हिमाचल प्रदेश
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
किस संसथान में एपीजे अब्दुल कलाम ने अपना अंतिम लेक्चर दिया था ?
A आईआईटी बॉम्बे
B आईआईएम शिल्लोंग
C आईआईटी मद्रास
D आईआईएम कालीकट
उत्तर : आईआईएम शिल्लोंग
भगत सिंह अपने जीवन के अंतिम दिन किस क्रन्तिकारी के विचारो से जुडी किताब पढ़ रहे थे ?
A अंटोनिओ ग्राम्सी
B चै ग्वेरा
C लीओन ट्रोट्स्की
D वलिदमिर लेनिन
उत्तर : वलिदमिर लेनिन
दोस्तों ये नीचे कुछ महत्वपूर्ण वीडियो लिंक है आप एक एक कर के देखलो।
https://www.youtube.com/watch?v=0k-NunbLHbc
https://www.youtube.com/watch?v=MaAnPUEReiU
https://www.youtube.com/watch?v=_dvRPwgZ440
https://www.youtube.com/watch?v=c66ARJJnMos
https://www.youtube.com/watch?v=sbCY3DLZhpI
https://www.youtube.com/watch?v=AnVXBIU3A4g
https://youtu.be/ri8UX1jO_nM
https://www.youtube.com/watch?v=eeYDJyiDAQM
http://sschelp.in/gkinhindi2/GK-tricks-in-Hindi.html
![]() |
Samanya Gyan |
A अर्जन सिंह
B प्रताप चंद्र लाल
C सुब्रोतो मुखर्जी
D अस्पी इंजीनियर
उत्तर : अर्जन सिंह
सबसे ऊपर से शुरू करते हुए इन मुहावरों में आने वाले मानव शरीर के अंगों को ऊपर से नीचे की ओर लगायें
A नाक कटाना
B आंख दिखाना
C गले की हड्डी
D मुंह फुलाना
सही क्रम -- B A D C
इनमे से किसका मूल्य सबसे कम है ?
A उन्नासी
B नवासी
C उनसठ
D उनहत्तर
उत्तर उनसठ
केंद्र सरकार की किस टैक्स योजना के प्रमोशन के लिए 'वन नेशन वन टैक्स वन मार्किट ' स्लोगन का इस्तेमाल किया गया ?
A जीएसटी
B डीडीटी
C एसटीटी
D सीएसटी
उत्तर जीएसटी
प्रसिद्द व्यनजन हैदराबादी 'हलीम ' की मुख्य सामग्री क्या है ?
A केकड़ा
B मछली
C लोबस्टर
D मटन
उत्तर मटन
प्राचीन स्मारक 'गीजा के पिरामिड' को किस श्रेणी में रखा जायेगा ?
A अन्नागार
B लाइटहाउस
C मकबरा
D महल
उत्तर : मकबरा
रोशनी के सन्दर्भ में, इंद्रधनुष के सभी सात रंगो को मिला दिया जाये तो कौन सा रंग प्राप्त होगा ?
A सफ़ेद
B काला
C मरून
D गहरा नीला
उत्तर सफ़ेद
इन खेलों को इनके खेले जाने की मानक समय अवधि के अनुसार कम से ज्यादा के क्रम में रखें
A हॉकी मैच
B 100 मीटर रेस
C फुटबॉल मैच
D टेस्ट क्रिकेट मैच
उत्तर B A C D
इनमें से कौन सा शब्द चौंक जाने के लिए प्रयोग होता है ?
A हट्टा कट्टा
B हब्बा डब्बा
C हक्का बक्का
D हबड़ दबड़
उत्तर : हक्का बक्का
इनमें से किस सोशल नेटवर्किंग साइट में आप अनफ्रेंड कर सकते हैं ?
A फेसबुक
B इंस्टाग्राम
C व्हाट्सएप्प
D ट्विटर
उत्तर फेसबुक
हिन्दू मान्यतानुसार नारद को कौन सा संगीत वाद्य यन्त्र पकडे हुए दर्शाया जाता है ?
A एकतारा
B वीणा
C सितार
D बांसुरी
उत्तर वीणा
आरटीजीएस, एनएफटी और आईएमपीएस इनमे से किससे सम्बंधित है ?
A ऑनलाइन बैंकिंग
B वेब सर्फिंग
C शिक्षा
D स्वास्थ्य सेवा
उत्तर ऑनलाइन बैंकिंग
मान्यतानुसार इनमे से किसे चेचक की देवी माना जाता है ?
A शीतला देवी
B अन्नपूर्णा देवी
C अनुसुइया देवी
D अंजना देवी
उत्तर शीतला देवी
2016 में जारी किए गए नए 2000 के नोट के पीछे की ओर किसका चित्र अंकित है ?
A भारतीय संसद भवन
B ट्रैक्टर
C लाल किला
D मंगलयान
उत्तर मंगलयान
मंगलयान 2000 लाल किला 500 ट्रैक्टर 5 भारतीय संसद भवन 50
Sunday, 3 September 2017
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न
संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? -- सच्चिदानन्द सिन्हा
Sanvidhan Sabha ka Asthayi adhyaksha kise chuna gya? -- Sachchidananda Sinha
वह नहर जो अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती है का नाम है ? -- पनामा नहर
Vah nahar jo atlantic mahasagar ko prashant mahasagar se jodti hai -- Panama Nahar
चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है ? -- हांगहो नदी
Cheen ka shok kis nadi ko kaha jata hai? -- Hangho Nadi (Huang He - Sorrow of China)
कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? -- World Wide Web
Computer bhasha mein WWW ka arth kya hai? -- World Wide Web
किस मिटटी में कपास की पैदावार अच्छी होती है ? -- काली मिट्टी में ?
kis mitti mein kapas ki paidawar achhi hoti hai? -- Kali mitti mein
सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र कब दिया था ? -- 1939 में
Subhash Chandra Bose ne Congress ki adhyakshta se tyagpatra kab diya tha? -- 1939 mein
ओडिसी डांस की उत्पत्ति किस राज्य से हुई ? -- ओडिसा
Odisi Dance ki utpatti kis rajya se hui? -- Oddisa
एलुमिनियम का खनिज का नाम क्या है ? -- बॉक्साइट
Aluminium ka khanij ka naam / Aluminium Ore -- Boxite
दक्षिण पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कौन सा है ? -- हुबली
dakshin Paschimi Railway ka mukhyalaya -- Hubli
ग़दर पार्टी का मुख्यालय कहाँ था ? -- सेनफ्रांसिस्को में
अकॉस्टिक्स में किस का अध्ययन किया जाता है ? -- ध्वनि
Acoustics mein kis ka adhyayan kiya jata hai? -- Dhwani
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कौन सी है ? -- कैनबेरा
Australia ki rajdhani kaun si hai? -- Canberra
लोकसभा के पहले प्रवक्ता यानि स्पीकर कौन थे ? -- जीवी मावलंकर
loksabha ke pahle speaker yani pravakta kaun the? -- GV Mawalankar
विटामिन ई की कमी से क्या रोग होता है ? -- जनन क्षमता की कमी
Vitamin E ki kamee se kya rog hota hai? -- Janan Kshamta mein kamee.
संविधान के अनुसार एक राष्ट्रिय आपातकाल अधिकतम कितने समय तक रह सकते हैं -- अधिकतम 6 माह
Sanvidhan ke anusar ek rashtriy Apatkal adhiktam kitne samay tak reh sakte hain -- Adhiktam 6 mah
मुस्लिम लीग का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था ? -- ढाका
Muslim leeg ka pratham sammelan kahan hua tha? -- Dhaka
मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? -- 1940
Muslim league ne Bharat Vibhajan ki mang sabse pahle kab ki thi? -- 1940
किस मुग़ल सम्राट ने श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग बनवाया ? -- शाहजहां
kis mugal samrat ne Srinagar mein sthit Shalimar Bag Banwaya? -- Shah Jahan
एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ? -- मनीला
Ashiyai (Asian) Vikas Bank ka mukhyalay kahan hai? -- Manila
स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे? -- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Swatantra Bharat ke pratham rashtrapati kaun the? -- Dr. Rajendra Prasad
स्वतंत्र भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी ? -- सुचेता कृपलानी (उत्तरप्रदेश )
swatantra Bharat ki pahli mahila mukhyamantri kaun thi? -- Sucheta Kriplani
भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे ? -- सुकुमार सेन
Bharat ke pratham chunav ayukt kaun the? -- Sukumar Sen
पानी और Nacl के मिश्रण को किससे पृथक किया जाता है? -- वाष्पीकरण (Evaporation )
Pani aur NaCl ke mishran ko kisse prathak kiya jata hai -- Vashpikaran
नीचे हमने कुछ फ्री ऑनलाइन टेस्ट के लिंक दिए हैं आप एक एक कर के इन्हे सॉल्व कर सकते हैं।
भारत के राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री , राज्यपाल की सूचि
100 Most important GK Questions For SSC CGL 2017
GK Tricks in Hindi
General Knowledge Questions
Download Hindi General Knowledge Book 2017
General Knowledge (GK) in Hindi - सामान्य ज्ञान
Important One Word Substitution For SSC CGL 2017 V1 0
Important English Vocabulary SSC CGL 2017 SSChelp
Hindi General Knowledge Video 2
विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Saturday, 26 August 2017
धारा 375, 376, 376क, 376ख, 376ग, 376घ भारतीय दंड संहिता
(धारा 375, 376, 376क, 376ख, 376ग, 376घ भारतीय दंड संहिता)
धारा 376 बलात्संग के लिए दण्ड का प्रावधान बताती है। इसके अन्तर्गत बताया गया है कि (1) द्वारा उपबन्धित मामलों के सिवाय बलात्संग करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिनकी अवधि सात वर्ष से कम नहीं होगी, किन्तु जो आजीवन के लिए दस वर्ष के लिए हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा, किंञ्तु यदि वह स्त्री जिससे बलात्संग किया गया है, उसकी पत्नी है और बारह वर्ष से कम आयु की नहीं है तो वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी अथवा वह जुर्माने से या दोनों से दण्डित किया जाएगा। परंतु न्यायालय ऐसे पर्याप्त और विशेष कारणों से जो निर्णय में उल्लिखित किए जाएंगे, सात वर्ष से कम की अवधि के कारावास का दण्ड दे सकेगा।
-पुलिस अधिकारी होते हुए- उस पुलिस थाने की सीमाओं के भीतर जिसमें वह नियक्त है, बलात्संग करेगा, या किसी थाने के परिसर में चाहे वह ऐसे पुलिस थाने में, जिसमें वह नियुक्त है, स्थित है या नहीं, बलात्संग करेगा या अपनी अभिरक्षा में या अपने अधीनस्थ किसी पुलिस अधिकारी की अभिरक्षा में किसी स्त्री से बलात्संग करेगा, या
पृथक रहने के दौरान किसी पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ सम्भोग करने की दशा में वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।
लोक सेवक द्वारा अपनी अभिरक्षा में किसी स्त्री के साथ सम्भोग करने की दशा में जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की ही हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
जेल, प्रतिप्रेषण गृह आदि के अधीक्षक द्वारा सम्भोग की स्थिति में वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
अस्पताल के प्रबंधक या कर्मचारीवृन्द आदि के किसी सदस्य द्वारा उस अस्पताल में किसी स्त्री के साथ सम्भोग करेगा तो वह दोनों में किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।