Advertisements

Monday, 1 May 2017

ऐसे देशों के नाम जहाँ घूमने के लिए भारतीयों को पासपोर्ट की भी आवश्यकता नहीं है ?


क्या आपको पता है ऐसे देशों के नाम जहाँ घूमने के लिए भारतीयों को पासपोर्ट की भी आवश्यकता नहीं है ? हालांकि ऐसे देश संख्या में ज्यादा नहीं हैं लेकिन ज्ञान के लिए हम नाम पता होना चाहिए। 

Nepal


दोस्तो ऐसे दो देश हैं जिनके साथ हमारे देश के मित्रता संबंधो की वजह से अगर आपके पास पासपोर्ट भी यदि नहीं है तो घूमकर आ सकते हैं आप। पहला देश है भूटान और दूसरा देश है नेपाल। इन दोनों देशो में भारतीय को ऑन अराइवल वीजा यानि वहां पर पहुंचकर वीजा लेने की सुविधा है। 
भूटान 
अगर आप भूटान जाने की सोच रहे हैं और यदि आपके पास भारत का वोटर आइडेंटिफिकेशन कार्ड है तो आपको भूटान में घूमने के लिए आराम से एंट्री मिल जाएगी। 

नेपाल 
नेपाल में भी भारतीय नागरिक को काफी छूट दी गयी है। नेपाल में भी यदि आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो निम्न में से कोई एक दस्तावेज अपने साथ रखकर आराम से घूम सकते हैं। 
  • इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस फोटोग्राफ के साथ 
  • गवर्नमेंट के द्वारा दिया गया आईडी कार्ड 
  • राशन कार्ड फोटो के साथ 
  • वोटर कार्ड फोटो के साथ 
  • भारत दुतावास द्वारा जारी किया गया रजिस्ट्रेशन कार्ड 
  • कोई भी ऐसा दस्तावेज जिसपर फोटो हो और आपकी पहचान हो सके और एसडीमएम से ऊपर के अधिकारी ने जारी किया हो। 
इनमे से यदि कोई भी एक दस्तावेज आपके पास है तो आप आराम से नेपाल घूम सकते हैं। हर साल बहुत लोग अपने खुद के कार और मोटरसाइकिल से यहाँ घूमने जाते है। 

आजके आर्टिकल में इतना ही अगर आपको अच्छा लगा हो तो LIKE SHARE COMMENT जरूर करें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करिये :


Share this article :

0 comments:

Post a Comment