Advertisements

Friday 15 September 2017

KBC में पूछे गए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न


दोस्तों ये वो प्रश्न हैं जो 2017 के KBC कांटेस्ट में पूछे गए लेकिन ये प्रश्न परीक्षाओं के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। तो आइए मेरे साथ और पढ़ते हैं ऐसे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न।
2016-17 में भारत में हुई इन महत्वपूर्ण घटनाओ को पहले से बाद के क्रम में रखें , यानि जो पहले घटित हुई उसे पहले रखें।
A जीएसटी लागु
B विमुद्रीकरण
C आम बजट 2017
D राष्ट्रपति चुनाव
उत्तर : B C A D
एक्सप्लनेशन : B Vimudirkaran date 08 November 2016 midnight 12
C: Aam bajat 2017 01 February 2017
A: GST lagu 01 July 2017
D: Rashtrapti ka chunav 17 July 2017
Arrange these important events of 2016-17 as they occurred in India in chronological order
A) Launch of GST
B) Demonetisation
C) Union Budget 2017
D) Presidential election
Answer: B C A D
Advertisements

विवाह के सन्दर्भ में 'लाल जोड़ा ' का क्या मतलब होता है ?
A दो चूड़ियां
B वस्त्र का सेट
C नवविवाहित दंपत्ति
D समधियों का मिलन
उत्तर B वस्त्र का सेट
With reference to a wedding, what does 'laal joda' means?
A) Pair of bangles
B) Set of Clothes
C) Newly-married couple
D) Milani of samdhis
Answer: Set of Clothes

शेक्सपीयर के इनमे से किस किरदार का नाम, उत्तरप्रदेश में छेड़खानी रोकने के लिए गठित एक दल के नाम में आता है ?
A मेकबेथ
B हैमलेट
C ओथेलो
D रोमियो
उत्तर :  रोमियो

ह्रदय को रक्त पहुँचाने वाली धमनियों की शल्य क्रिया को आमतौर पर क्या कहा जाता है ?
A केटरेक्ट सर्जरी
B बाईपास सर्जरी
C गैस्ट्रिक बाईपास
D डीब्रीडमेंट
उत्तर : बाईपास सर्जरी

खोखो खेल के दौरान एक टीम के कितने खिलाडी मैच के दौरान मैदान पर खेल सकते हैं ?
A 10
B 9
C 7
D 8
आंसर : 9

इनमे से कौन सा भारतीय शहर पाकिस्तानी शहर लाहौर के सबसे नजदीक है ?
A श्रीनगर
B जैसलमेर
C अमृतसर
D उधमपुर
उत्तर : अमृतसर

इनमे से किस सरकारी योजना का संबंध गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचने से है।
A नई रौशनी योजना
B मिशन इंद्रधनुष
C उज्ज्वला योजना
D उड़ान योजना
 उत्तर : उज्ज्वला योजना

जुलाई 2017 में नरेंद्रमोदी  किस देश की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने ?
A इजराइल
B जॉर्डन
C सऊदी अरब
D क़तर
उत्तर : इजराइल

कौन से देवता रमापति, रमाकांत और रमारमण के नाम से भी जाने जाते हैं ?
A गणेश
B विष्णु
C ब्रह्मा
D शिव
उत्तर विष्णु

उत्तर से शुरूकर इन पर्वत श्रृंखलाओं को दक्षिण की ओर रखें ?
A नीलगिरि
ब अरावली
C हिमालय
D विंध्य
उत्तर : हिमालय अरावली विंध्य नीलगिरि

किस संख्या का इस्तेमाल एक प्रकार के क्रिकेट मैच के अलावा सामान्य दृष्टि के लिए किया जाता है ?
50
20
5
1
उत्तर : 20
Advertisements

उन दुकानों के लिए किस शब्द का इस्तेमाल होता है जहाँ खरीदारों को कुछ करो से छूट मिलती है ?
A केयर फ्री
B ड्यूटी फ्री
C जॉब फ्री
D रेट फ्री
उत्तर : ड्यूटी फ्री

इनमे से किस वाद्य यन्त्र को एक हाथ से पकड़कर दूसरे हाथ से बजाया जाता है ?
A तबला
B संतूर
C मृदंगम
D डफली
उत्तर : डफली

इनमे से किन दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों का पहला नाम एक ही है ?
A सिक्किम और नागालैंड
B गोवा और हरियाणा
C केरल और कर्नाटक
D मिजोरम और नागालैंड
उत्तर : गोवा और हरियाणा

चेतन भगत ने अपने किस उपन्यास को कुछ इस तरह समर्पित किया है ? "फॉर माई मदर / फॉर रूरल इंडिया / फॉर द नॉन-इंग्लिश टाइप्स "?
A वन इंडियन गर्ल
B वन नाइट @ कॉल सेण्टर
C हाफ गर्लफ्रेंड
D 2 स्टेट्स
उत्तर : हाफ गर्लफ्रेंड

जायंट पांडा के आहार का 90 प्रतिशत हिस्सा किस पौधे का होता है ?
A युक्लिप्टस
B केला
C बांस
D खजूर
उत्तर : बांस

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मात्र 31 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है ?
A कोरी एंडर्सन
B ए बी डिविलियर्स
C शहीद अफरीदी
D मार्क बाउचर
उत्तर : ए बी डिविलियर्स
18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ

इनमे से किस राज्य ने 2017 में अपने दूसरी राजधानी बनाने की घोषणा की ?
A उत्तराखंड
B कर्नाटक
C महाराष्ट्र
D हिमाचल प्रदेश
उत्तर : हिमाचल प्रदेश

किस संसथान में एपीजे अब्दुल कलाम ने अपना अंतिम लेक्चर दिया था ?
A आईआईटी बॉम्बे
B आईआईएम शिल्लोंग
C आईआईटी मद्रास
D आईआईएम कालीकट
उत्तर : आईआईएम शिल्लोंग

भगत सिंह अपने जीवन के अंतिम दिन किस क्रन्तिकारी के विचारो से जुडी किताब पढ़ रहे थे ?
A अंटोनिओ ग्राम्सी
B चै ग्वेरा
C लीओन ट्रोट्स्की
D वलिदमिर लेनिन
उत्तर : वलिदमिर लेनिन
दोस्तों ये नीचे कुछ महत्वपूर्ण वीडियो लिंक है आप एक एक कर के देखलो।
Questions Asked in SSC CGL 2017
https://www.youtube.com/watch?v=0k-NunbLHbc
SSC CGL 2017 Questions 05 August First Shift 
https://www.youtube.com/watch?v=o5H-ykH7xYE
Hindi General Knowledge Video 2
https://www.youtube.com/watch?v=MaAnPUEReiU
India GK in Hindi Video SSChelp
https://www.youtube.com/watch?v=_dvRPwgZ440
SSChelp General Knowledge Video 5 Tungnath
https://www.youtube.com/watch?v=c66ARJJnMos
SSChelp General Knowledge Video 4
https://www.youtube.com/watch?v=sbCY3DLZhpI
रात को चमकने वाला मेढ़क Polka Dot Tree Frog SSChelp GK
https://www.youtube.com/watch?v=AnVXBIU3A4g
SSChelp General Knowledge Video 9
https://youtu.be/ri8UX1jO_nM
Important One Word Substitution For SSC CGL 2017 V1 0
https://www.youtube.com/watch?v=eeYDJyiDAQM
Samanya Gyan
Samanya Gyan 
किस वायुसेना अधिकारी को 15 अगस्त 1947 को दिल्ली के लालकिला के ऊपर फ्लाई -पास्ट का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ था ?
A अर्जन सिंह
B प्रताप चंद्र लाल
C सुब्रोतो मुखर्जी
D अस्पी इंजीनियर
उत्तर : अर्जन सिंह

सबसे ऊपर से शुरू करते हुए इन मुहावरों में आने वाले मानव शरीर के अंगों को ऊपर से नीचे की ओर लगायें
A नाक कटाना
B आंख दिखाना
C गले की हड्डी
D मुंह फुलाना
सही क्रम -- B A D C

इनमे से किसका मूल्य सबसे कम है ?
A उन्नासी
B नवासी
C उनसठ
D उनहत्तर
उत्तर उनसठ

केंद्र सरकार की किस टैक्स योजना के प्रमोशन के लिए 'वन नेशन वन टैक्स वन मार्किट ' स्लोगन का इस्तेमाल किया गया ?
A जीएसटी
B डीडीटी
C एसटीटी
D सीएसटी
उत्तर जीएसटी

प्रसिद्द व्यनजन हैदराबादी 'हलीम ' की मुख्य सामग्री क्या है ?
A केकड़ा
B मछली
C लोबस्टर
D मटन
उत्तर मटन

प्राचीन स्मारक 'गीजा के पिरामिड' को किस श्रेणी में रखा जायेगा ?
A अन्नागार
B लाइटहाउस
C मकबरा
D महल
उत्तर : मकबरा

रोशनी के सन्दर्भ में, इंद्रधनुष के सभी सात रंगो को मिला दिया जाये तो कौन सा रंग प्राप्त होगा ?
A सफ़ेद
B काला
C मरून
D गहरा नीला
उत्तर सफ़ेद

इन खेलों को इनके खेले जाने की मानक समय अवधि के अनुसार कम से ज्यादा के क्रम में रखें
A हॉकी मैच
B 100 मीटर रेस
C फुटबॉल मैच
D टेस्ट क्रिकेट मैच
उत्तर B A C D

इनमें से कौन सा शब्द चौंक जाने के लिए प्रयोग होता है ?
A हट्टा कट्टा
B हब्बा डब्बा
C हक्का बक्का
D हबड़ दबड़
उत्तर : हक्का बक्का

इनमें से किस सोशल नेटवर्किंग साइट में आप अनफ्रेंड कर सकते हैं ?
A फेसबुक
B इंस्टाग्राम
C व्हाट्सएप्प
D ट्विटर
उत्तर फेसबुक

हिन्दू मान्यतानुसार नारद को कौन सा संगीत वाद्य यन्त्र पकडे हुए दर्शाया जाता है ?
A एकतारा
B वीणा
C सितार
D बांसुरी
उत्तर वीणा

आरटीजीएस, एनएफटी और आईएमपीएस इनमे से किससे सम्बंधित है ?
A ऑनलाइन बैंकिंग
B वेब सर्फिंग
C शिक्षा
D स्वास्थ्य सेवा
उत्तर ऑनलाइन बैंकिंग

मान्यतानुसार इनमे से किसे चेचक की देवी माना जाता है ?
A शीतला देवी
B अन्नपूर्णा देवी
C अनुसुइया देवी
D अंजना देवी
उत्तर शीतला देवी

2016 में जारी किए गए नए 2000 के नोट के पीछे की ओर किसका चित्र अंकित है ?
A भारतीय संसद भवन
B ट्रैक्टर
C लाल किला
D मंगलयान
उत्तर मंगलयान
मंगलयान 2000 लाल किला 500   ट्रैक्टर 5  भारतीय संसद भवन 50  
Share this article :

4 comments: