Advertisements

Saturday 25 November 2017

Important GK Questions in Hindi


1.विश्व की सबसे बड़ी गेहूँ मंडी कहाँ स्थित है? -- विनिपेग (कनाडा) में

2.किस देश को “कहवा का पात्र” कहा जाता है?--
ब्राजील को

3.कौन सा देश मांस का सबसे अधिक निर्यात करता है? -- अर्जेंटीना

4.किस देश में शैम्पेन का सबसे अधिक उत्पादन होता है? -- फ्रांस में

5.मछली पकड़ने में कौन सा देश अग्रणी है? -- जापान

6.सबसे अधिक प्राकृतिक रबर का उत्पादन किस देश में होता है?-- थाईलैंड में

7.चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन सा है?-- श्रीलंका

8.किस देश को “अन्न का भंडार” या “रोटी की डलिया” कहा जाता है? -- यूक्रेन को

9.अंगूर तथा जैतून का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है? -- इटली

10.कागज का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है? -- कनाडा

11.सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है? -- अमेरिका में

12.चाँदी का सबसे अधिक उत्खनन किस देश में होता है? -- मैक्सिको में

13.ऊन का सर्वाधिक निर्यात करने वाला देश कौन सा है? -- ऑस्ट्रेलिया

14.हीरे के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र कहाँ है? --
एंटवर्थ (बेल्जियम)

15.दूध का सर्वाधिक उत्पादन विश्व के किस देश में होता है?-- भारत में

16.आम का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है? -- भारत में

17.चावल का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है? -- चीन में

18.किस देश में स्वर्ण का सर्वाधिक उत्पादन होता है? -- चीन में

19.केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
भारत

20.जौ (Barley) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? -- रूस

21.प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
चीन

22.आलू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? -- चीन

23.टमाटर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- चीन

24.अदरक का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
भारत

25.अंगूर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
--चीन

26.पपीता का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- भारत

27.कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
ब्राजील

28.बादाम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- सं.रा. अमेरिका

29पटसन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
भारत

30.ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है? --
चीन

31.रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
-- चीन
Do forward if you liked it.

Share this article :

1 comments: