Advertisements

Saturday 2 December 2017

Uttarakhand GK in Hindi


उत्तराखंड  सामान्य ज्ञान Uttarakhand GK in Hindi

दोस्तो आज हम जानेंगे उत्तराखंड के बारे में जिसे पहले उत्तरांचल कहा जाता था। उत्तराखंड का दूसरा नाम देवभूमि भी है क्योंकि उत्तराखंड में काफी मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थल हैं इसलिए इसे देवभूमि भी कहा जाता है। 09 नवंबर 2000 को यह उत्तरप्रदेश और हिमालय क्षेत्र में से काटकर बनाया गया। 
Friends today we will discuss about Uttarakhand which is officially written as state of Uttarakhand. Uttarakhand was previously known as Uttaranchal. Uttaranchal is also known as Devbhumi because of so many Hindu Pilgrimages located in Uttarakhand. Uttarakhand was formed on November 9th 2000 out of Uttar Pradesh and adjoining Himalaya region.
Uttarakhand GK in Hindi General Knowledge
Badrinath, Uttarakhand GK in Hindi
  • उत्तराखंड भारत के किस भाग में है ? -- उत्तरी भाग में
  • Uttarakhand is located in which part of India? -- Northern

  • उत्तराखंड भारत का कौनसा राज्य बना ? -- 27 वां
  • Uttarakhand is which State of India? -- 27th
  •   
  • उत्तराखंड की राजधानी कौन सी है ? -- देहरादून
  • Capital of Uttarakhand -- Dehradun
  •  
  • उत्तराखंड का उच्चन्यायालय किस जगह स्थित है ?  -- नैनीताल
  • High court of  Uttarakhand is located in -- Nainital

  • उत्तराखंड को कितने मंडल या भाग में विभाजित किया गया है ? -- 2 गढ़वाल और कुमाऊं 
  • Uttarakhand is divided in how many divisions? -- 2

  • उत्तराखंड का राजकीय पुष्प कौन सा है ? -- ब्रह्म कमल 
  • State Flower of Uttarakhand -- Brahma Kamal

  • उत्तराखंड का राजकीय वन्य पशु कौन सा है ? -- कस्तूरी मृग
  • State forest animal of Uttarakhand -- Deer
  •  
  • उत्तराखंड में रूपकुंड ताल किस जिले में स्थित है ? -- चमोली 
  • Rupkund Taal is located in which district of Uttarakhand? -- Chamoli

  • रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है ? -- 600 km 
  • Length of Ramganga river -- 600 km
  •  
  • उत्तराखंड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है ? -- देहरादून 
  • Which is last station of Northern railway in Uttarakhand ? -- Dehradun

  • उत्तराखंड में कुल कितने ज़िले है ? -- 13
  • No of Districts in Uttarakhand -- 13

Advertisements



  •  
  • उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला -- हरिद्वार
  • District with maximum population -- Haridwar
  •  
  • उत्तराखंड में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस जिले में है ? -- पौड़ी 
  • District with largest forest cover -- Pauri

  • उत्तराखंड की कुल विधानसभा सदस्यों की संख्या क्या है ? -- 71 
  • No of Member of Legislative Assembly -- 71

  • उत्तराखंड से कितने लोकसभा सदस्य आते है ? -- 5 
  • How many member join parliament from Uttarakhand? -- 5

  • उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्यों की संख्या -- 3 
  • No of Rajya sabha seats allotted to Uttarakhand -- 3

  • उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? -- बुरांस 
  • State tree of Uttarakhand -- Burans

  • 2011 जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की साक्षरता दर क्या है ? -- 79.63 %
  • Literacy rate of Uttarakhand according to 2011 census -- 79.63%

  • उत्तराखंड का सबसे ऊँचा शिखर कौन सा है ? -- नंदा देवी (7816  मीटर )
  • Highest point of Uttarakhand UK -- Nanda Devi

  • उत्तराखंड का राजकीय पक्षी कौन सा है ? -- मोनाल
  • State bird of Uttara Khand -- Monal
  •  
  • उत्तराखंड में दून विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ? -- 2004
  • Doon University was established in yeat -- 2004
  •  
  • उत्तराखंड का सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट कौनसा है ? -- जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून 
  • Busiest airport of Uttarakhand -- Jolly Grant Airport, Dehradoon
  •  
  • उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? -- नित्यानंद स्वामी 
  • Who was the first Chief Minister of Uttarakhand? -- Nityanad Swami

Advertisements



उत्तराखंड के बारे में कुछ रोचक बातें :
  • उत्तराखंड के पास भारत का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर नंदा देवी है। 
  • उत्तराखंड योग की राजधानी मानी जाती है। 
  • उत्तराखंड के पास भारत का सबसे पुराना राष्ट्रिय पार्क है - कॉर्बेट राष्ट्रिय पार्क। इसको पहले हेली राष्ट्रिय पार्क कहा जाता था। इसकी स्थापना 1936 में हुई। 
  • 1970 में शुरू हुआ चिपको आंदोलन चमोली उत्तराखंड के एक गांव के किसानों ने ही शुरू किया। 
  • उत्तराखंड का राजकीय पक्षी मोनाल नेपाल का राष्ट्रिय पक्षी है। यह हिमालय में पाया जाता है। 
  • उत्तराखंड का राजकीय पुष्प ब्रह्म कमल हिमालय क्षेत्र में ही पाया जाता है और काफी दवाइयों में यह इस्तेमाल होता है। 
  • उत्तराखंड के नैनीताल में आर्यभट्टा रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्ज़र्वेशनल साइंसेज है। 
  • उत्तराखंड के पास भारत का सबसे ऊँचा बांध टिहरी बांध (261 मीटर) है।
  • भारत का पहला परम वीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा कुमाऊं रेजिमेंट में थे। 
Share this article :

0 comments:

Post a Comment