Advertisements

Friday, 26 May 2017

SSC MTS 2016 के बारे में नयी जानकारी


हाल ही में 23 मई 2017 को स्टाफ सर्विस कमीशन ने एक फैसला लेते हुए एसएससी एमटीएस 2016 परीक्षा पर एक सर्कुलर निकाला जिसमे बताया गया कि अभी तक के हुए एसएससी MTS 2016 परीक्षा के सारे पेपर रद्द कर दिए गए हैं।

कुछ दिन पहले एसएससी का मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल ) 2016 का एग्जाम शुरू हुआ। ये परीक्षा चरण बद्ध हो रही थी क्योंकि इसमें काफी अभ्यर्थी बैठते हैं। 30 अप्रैल और 14 मई 2017 को इस परीक्षा के पेपर कुछ स्टूडेंट्स पहले ही दे चुके है। और यह ओएमआर वाला पेपर 28 मई 2017, 04 जून 2017 और 11 जून 2017 को भी प्रस्तावित था। इसमें लगभग 60 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। फिर कमिशन को पेपर के लीक होने की जानकारी मिली तो 23 मई को एसएससी ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया और कहा की यह परीक्षा अब शुरू से होगी। जिन बच्चों के भी पेपर हो चुके हैं उन्हें दोबारा पेपर देना होगा। 

Advertisements


एसएससी ने यह भी जारी किया की यह परीक्षा अब कंप्यूटर पर संपन्न कराई जाएगी। अब MTS 2016 परीक्षा का पेपर ओएमआर पर नहीं होगा। 
नोटिस में यह भी बताया गया की अब यह पेपर सितम्बर अक्टूबर 2017 में होने की संभावना है। परीक्षा की अगली तारीख अभी जारी नहीं की गयी हैं जैसे ही पता चलेंगी आपको बता दिया जायेगा। आज के आर्टिकल में इतना ही। 
अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंको पर क्लिक करो। 


  • Important General Knowledge
  • कुआंग सी झरना (वॉटरफॉल )
  • क्या आपको कबड्डी के बारे में ये जानकारी है ?
  • GK Trick भारत की मिट्टियाँ
  • भारत से पहली मिस वर्ल्ड
  • उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
  • दोस्तो क्या आपको पता है विश्व के सबसे छोटे देश के बारे में?
  • आपको द्वितीय विश्व युद्ध की ये बातें नहीं पता होंगी
  • जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न
  • केरोलिना मरीन के बारे में जानकारी
  • भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रिय राजमार्ग (नेशनल हाईवे )
  • ऐसे देशों के नाम जहाँ घूमने के लिए भारतीयों को पासपोर्ट की भी आवश्यकता नहीं है ?
  • श्वेत क्रांति / ऑपरेशन फ्लड के बारे में जानकारी
  • क्या आप नेल्सन मंडेला के बारे में जानते हैं ?
  • General Knowledge Questions and Answers CISF
  • Fundamental Duties list Constitution of India
  • SSC CGL Previous Year Question Papers
  • General Knowledge Questions
  • SSC CHSL 2016


  • SSC CGL 2017
  • Share this article :

    0 comments:

    Post a Comment