Advertisements

Wednesday, 10 May 2017

GK Trick भारत की मिट्टियाँ


दोस्तो आज का आर्टिकल भारत की मिट्टियो पर लिखा गया है। हम एक ट्रिक भी बताएँगे जिससे आप आसानी से भारत में पायी जाने वाली मिट्टियों के नाम भी याद कर सकते हैं। 




GK Trick :1. भारत के कृषि अनुसंधान परिषद् ने भारत की मिट्टियों को कितने भागों में बांटा है ? 
►-8 भागों में
TRICK : " मै जल पीके वन से छाल लाया"
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
1. मै- मरुस्थलीय मिट्टी
2. ज- जलोढ़ मृदा
3. ल- लेटेराइट मिट्टी
4. पी- पीटमय और जैव मिट्टी
5. के- काली मिट्टी
6. वन- वनीय मिट्टी
*से-silent 
7. छाल- छारीय (क्षारीय) मिट्टी
8. लाया- लाल मिट्टी
2. जलोढ़ मिट्टी भारत के कितने प्रतिशत भाग पर पाई
जाती है ?
►- 22 प्रतिशत
3. जलोढ़ मिट्टी की खासियत क्या है ?
►-यह नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी है । इसमें
उर्वरता काफी होती है ।
4. जलोढ़ मिट्टी में किसकी मात्रा सबसे अधिक
होती है ?
►-पोटाश
5. बांगर किसे कहते हैं ?
►-पुराने जलोढ़ मिट्टी को ।
6. खादर किसे कहते हैं ?
►-नई जोलढ़ मिट्टी को ।
7. जलोढ़ मिट्टी में कौन-सी फसलें उगाई
जाती हैं ?
►-धान, गेहूं, मक्का, तिलहन, दलहन, आलू इत्यादि ।
8. काली मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने से ।
9. काली मिट्टी में किस खनिज
की बहुलता होती है ?
►-आयरन, चूना, एल्युमीनियम एवं मैग्नेशियम ।
10. काली मिट्टी का रंग काला क्यों होता है ?
►- मैग्नेटाइट एवं जीवाश्म की उपस्थिति के कारण ।
11. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से
जाना जाता है ?
►-काली मिट्टी
12. कपास की खेती के लिए कौन-
सी मिट्टी उपयुक्त होती है ?
►-काली मिट्टी
13. लाल मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-रवेदार एवं कायांतरित शैलों के विघटन एवं वियोजन से ।
14. इस मिट्टी में
किसकी बहुलता होती है ?
►-सिलिका और आयरन ।
15. लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
►-लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण ।
16. लाल मिट्टी में किन
फसलों की खेती की जाती
►-कपास, गेहूं, दालें और मोटी अनाजें ।
17. किस मिट्टी में चूना मिलाकर
उसकी उर्वरता बढ़ाई जा सकती है ?
►-लाल मिट्टी
18. चाय की खेती के लिए कौन-
सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त
मानी जाती है ?
►-लेटेराइट मिट्टी
19. लेटेराइट मिट्टी में
किसकी बहुलता होती है ?
►-आयरन और सिलिकाई
इस आर्टिकल में इतना ही अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंको पर क्लिक करो। 

  • आपको द्वितीय विश्व युद्ध की ये बातें नहीं पता होंगी
  • जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न
  • केरोलिना मरीन के बारे में जानकारी
  • भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रिय राजमार्ग (नेशनल हाईवे )
  • ऐसे देशों के नाम जहाँ घूमने के लिए भारतीयों को पासपोर्ट की भी आवश्यकता नहीं है ?
  • श्वेत क्रांति / ऑपरेशन फ्लड के बारे में जानकारी
  • क्या आप नेल्सन मंडेला के बारे में जानते हैं ?
  • General Knowledge Questions and Answers CISF
  • Fundamental Duties list Constitution of India
  • विश्व में सबसे ज्यादा केला का उत्पादन कहां होता है ?
  • उत्तरप्रदेश के बारे में जानकारी
  • क्या आप कैलाश सत्यार्थी के बारे में जानते हो ?
  • क्या आप जानते हैं 2017 के विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम ?
  • क्या आपको पता है भारत की सबसे ठंडी आबादी वाली जगह के बारे में ?
  • क्या आपको पता है भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ? GKtree
  • SSC CGL Previous Year Question Papers
  • General Knowledge Questions
  • SSC CHSL 2016

  • SSC CGL 2017
  • Share this article :

    1 comments:

    1. जलोड़ मिट्टी 40% है ना कि 22 या 24 % |

      ReplyDelete