GK Current Affairs WordPandit Hindi
26 May 2018
- रेल मंत्रालय सर्वेक्षण के अनुसार 25 मई 2018 को कानपुर रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे गन्दा स्टेशन घोषित किया गया।
- दिल्ली मेट्रो स्टेशन फेज 3 मेट्रो का मजेंटा लाइन का जनकपुरी वेस्ट का मेट्रो स्टेशन हाल ही में चर्चा में तब आया जब वहां देश का सबसे लम्बा एस्केलेटर लगा दिया गया।
- के एस कुमार को कर्नाटक विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।
- पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विद्यालय के 49वे दीक्षांत समारोह में भारत के प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को सम्मानित करने पहुंचे।
- प्रधानमंत्री मार्क रूट जिन्होंने भारत यात्रा पर 50 समझौतों पर हस्ताक्षर किये वे किस देश के प्रधान मंत्री हैं ? -- नीदरलैंड
- वह स्थान जहाँ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उत्तरी कोरिया के किम जोंग उन के साथ वार्ता करेंगे -- सिंगापुर
हाल ही में किस केबिनेट मंत्री ने विराट कोहली , साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को फिटनेस चैलेंज दिया ? -- राज्य वर्धन सिंह राठोड, खेल मंत्री
हाल ही में भारतीय मूल के नेता गोबिंद सिंह देव् मलेशिया में केबिनेट मंत्री बनाये जाने वाले अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पहले व्यक्ति बन गए।
- SSChelp Youtube Channel
- Video Hindi General knowledge challenge by SSChelp
- Hindi General knowledge video
- SSChelp General knowledge video
0 comments:
Post a Comment