SSC MTS 2017 10 अक्टूबर 2017 को पूछे गए प्रश्न
दोस्तों निम्न प्रश्न 10 अक्टूबर 2017 को हुई एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे गए। अगर आप इस बार SSC MTS एग्जाम दे रहे हो तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते है।
संविधान की किस अनुसूची में भारत की भाषाओ के बारे में लिखा गया है ? -- आठवीं अनुसूची
मानव के पेट का मुख्य कार्य क्या होता है ? -- भोजन का पाचन
सबसे पहले फुटबॉलर जिन्होंने किसी यूरोपीय क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया ? -- बाइचुंग भूटिया
विटामिन A की कमी से कौन सा रोग होता है ? -- रतौंधी
महायान किस धर्म से जुड़ा हुआ है ? -- बौद्ध धर्म
पहला कम करने वाला लेजर किसने तैयार किया ? -- थिओडोर मेमन
जमींदारी प्रथा की शुरुआत किसने की ? -- लॉर्ड कॉर्नवालिस
पोटाशियम परमैगनेट का रासायनिक सूत्र क्या है ? -- KMnO4
दिल्ली स्थित राजपथ को दूसरे किस नाम से जाना जाता है ? -- किंग्सवे
तमिलनाडु के मछुआरों को लेकर भारत ने किस देश के साथ करार किया है ? -- श्रीलंका
प्रिजन डायरी नामक पुस्तक किसने लिखी ? -- जयप्रकाश नारायण
भारत एमटीसीआर का कौन सा सदस्य बना ? -- 35वां
इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बाकि प्रश्न पढ़ लीजिये। सभी लिंक पर क्लिक करें।
0 comments:
Post a Comment