Advertisements

Friday 4 August 2017

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर


रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन Aसामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
ये सामान्य ज्ञान प्रश्न कई बार विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और यह प्रश्न आगे आने वाली परीक्षाओ में भी पूछे जा सकते है। इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर हैं।
General Knowledge Trick
  • रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? -- विटामिन A
  • Night Blindness is caused of deficiency of which vitamin? -- Vitamin A

  • भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? -- बोधगया
  • Where did Lord Buddha get enlightened? -- Bodhgaya

  • सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? -- बैसाखी
  • Which is the main festival of Sikhs? -- Baisakhi

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? -- गोवा
  • Smallest state of India according to Area -- Goa

  • दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? -- गैलिलियो ने
  • Who invented Telescope? -- Galileo
Advertisements
  • हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है ? -- मुर्राह
  • Which buffalo breed of Haryana is very famous? -- Murrah
  •   
  • हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? -- दुग्ध मेखला या मिल्की वे
  • We are part of which galaxy of universe? -- Milky way

  • सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? -- लन्दन
  • Which city hosted 2012 Olympic games? -- London

  • ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? -- 4 वर्ष
  • Olympic games are organized on the interval of -- 4 years

  • कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? -- ओ
  • Which blood group is universal donor? - O

  • गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ? -- मुंबई
  • Where is Gateway of India located? -- Mumbai

  • महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? -- मोहन दास करमचंद गांधी
  • Full name of Mahatma Gandhi -- Mohan Das Karamchand Gandhi

  • ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? -- स्फिग्मोमैनोमीटर
  • Which instrument is used for measuring blood pressure? -- sphygmomanometer

  • वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? -- रूस
  • Which Country will host 2018 Football world cup? -- Russia

  • पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ? -- प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
  • Panama Canal joins which of the two oceans? -- Pacific ocean and Northern Atlantic Ocean

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? -- राजस्थान
  • Which is the largest state of India according to area? -- Rajasthan

  • फूलों की घाटी किस राज्य में है ? -- उत्तराखंड में
  • Flowers valley is located in which state of India? -- Uttarakhand
आपके साथी नीचे दिए गए लिंक्स पर भी पढ़ रहे हैं। 
2017 में कौन सी महिला खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं ?
A स्टेफनी टेलर 
B मिताली राज 
C सूजी बेट्स 
D हरमनप्रीत कौर 
उत्तर : मिताली राज

2017 में सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया ?
A पिंक 
B नीरजा 
C उड़ता पंजाब 
D डिअर जिंदगी 
उत्तर पिंक

भारत का अंतिम अलग रेल बजट संसद में किसने पेश किया ?
A मल्लिकार्जुन खड़गे 
B सदानंद गौड़ा 
C सुरेश प्रभु 
D सीपी जोशी 
उत्तर सुरेश प्रभु

इनमें से किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती है ?
A मणिपुर
B मेघालय
C मिजोरम
D नागालैंड
उत्तर मेघालय

सबसे पहले से शुरू करते हुए , 2017 में मनाये जाने वाले इन त्योहारों को सही क्रम में लगाएं
A दशहरा
B  मकर सक्रांति
C जन्माष्टमी
D बैसाखी
उत्तर B D C A

इनमें से कौन सा एक मुहावरा है जिसका अर्थ गुस्सा करना होता है ?
A रंग बिरंगा होना
B गुलाबी हरा होना
C लाल पीला होना
D काला पीला होना
उत्तर : लाल पीला होना

पोर्टेबल मोबाईल बैटरी चार्जर के लिए इनमे से किस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है ?
A एनर्जी एटीएम
B पावर बैंक
C करंट क्रेडिट
D चार्ज स्टोरेज
उत्तर  पावर बैंक

उज़्मा अहमद जिसे बन्दूक की नौक पर जबरन एक आदमी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था ,भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा हस्तक्षेप के बाद, किस देश से सुरक्षित वापस लाया गया ?
A अफ़ग़ानिस्तान
B बांग्लादेश
C नेपाल
D पाकिस्तान
उत्तर पाकिस्तान

मानव शरीर के इनमें से किस अंग की संख्या दो से कम होती है ?
A फेफड़ा
B रेटिना
C किडनी
D लिवर
उत्तर लिवर

इनमें से किस ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए सिर्फ महिला खिलाडियों ने पदक जीता ?
A 2016 के रियो डी जेनेरियो
B 2012 लंदन
C 2008 बीजिंग
D 1996 एटलांटा
उत्तर 2016 के रियो डी जेनेरियो

भारत के कितने राज्यों का समुद्र तट बंगाल की खाड़ी से लगा है ?
A दो
B तीन
C चार
D पांच
उत्तर चार तमिलनाडु उड़ीशा आँध्रप्रदेश वेस्ट बेंगाल
Share this article :

0 comments:

Post a Comment