Advertisements

Tuesday 1 August 2017

ये प्रश्नोत्तर SSC CGL 2017 में आ सकते हैं।


दोस्तो सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए आज कुछ ऐसे प्रश्न डिसकस करेंगे जो परीक्षा में आ सकते हैं। प्रश्न अच्छे लगें तो थैंक्स कमेंट जरूर करें।
General Knowledge in Hindi
  • जनवरी 2017 में किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल का ख़िताब जीता ? -- सेरेना विलियम्स। 
  • In January 2017, who won Australian Open Women Singles title? -- Serena Williams

  • मिस यूनिवर्स 2016 की विजेता कौन बनी ? -- इरिस मिटनेरे (फ्रांस )
  • Who is the winner of Miss Universe 2016 Pageant? -- Iris Mitnaire (France)

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में कौन सी सबसे बड़ी सुरंग देश को सौंपी ? -- चेनानी नशरी सुरंग ?
  • PM Modi gave away to India the longest tunnel in 2017. What is the name of that tunnel? -- Chenani Nashri Tunnel

  • सोमदेव देववर्मन किस खेल से जुड़े हुए है ? -- टेनिस
  • Somdev Devvarman is associated with which sports? -- Tennis 

  • विश्व अस्थमा दिवस कब मनाया जाता है ? -- 02 मई
  • World Asthma Day  was observed on -- 02 May

  • मून जाए इन कहाँ के नए राष्ट्रपति बने ? -- दक्षिण कोरिया 
  • Moon Jae In is the President of which country? -- South Korea

Advertisements
  • झूलन गोस्वामी किस खेल से सम्बंधित है ? -- क्रिकेट 
  • Jhoolan Goswami is associated with which sport? -- Cricket

  • अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? -- काला
  • How does external space appears to astronaut? -- Black

  • ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? -- राजा राममोहन राय
  • Brahma Samaj was established by? -- Raja Rammohan Roy

  • गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? -- पंजाब
  • Giddha and Bhangra are the famous dance forms of which state of India? -- Punjab

  • बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? -- आसाम
  • Bihu is famous festival of which state of India? -- Assam

  • सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? -- शुक्र
  • Name the brightest planet. - Venus

  • ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? -- कर्णम मल्लेश्वरी
  • Who is the first Indian woman to win an Olympic medal? -- Karnam Malleshwari

नीचे कुछ अन्य सामान्य ज्ञान के प्रश्नो के लिंक दिए गए है :
Share this article :

2 comments:

  1. *GK में नया प्रश्न जुड़ा*

    *देश का पहला एेसा काैन सा राज्य है जहाँ नए वेतनमान लगने पर यह गणना की गई कि कितना वेतन कम हुआ हे*❓❓

    ReplyDelete
  2. *GK में नया प्रश्न जुड़ा*

    *देश का पहला एेसा काैन सा राज्य है जहाँ नए वेतनमान लगने पर यह गणना की गई कि कितना वेतन कम हुआ हे*❓❓

    ReplyDelete