Advertisements

Tuesday, 18 July 2017

भूगोल के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न


भूगोल के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न (Very Important Questions of Geography) दोस्तो अगर आप सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो Geography (भूगोल) के ये प्रश्न तो जरूर पता होने चाहिए।

  • जनसख्याँ की दृष्टि से भारत का  विश्व में कौन सा स्थान है ? -- दूसरा
  • भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ? -- 32, 87, 263 वर्ग किलोमीटर 
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ? -- सातवां 
  • भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है ? -- 2.42 प्रतिशत
  • सिक्किम भारत के किस भाग में स्थित है ? -- उत्तरी पूर्व 
  • भारत के उत्तर में कौन कौन से देश हैं ? -- चीन नेपाल भूटान 
  • भारत के पश्चिम में कौन सा देश है? -- पाकिस्तान
  • भारत के पूर्व में कौन सा देश हैं ? -- बांग्लादेश 
  • भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन सा सागर है ? -- अरब सागर 
Advertisements
  • भारत के दक्षिण पूर्व में कौन से खाड़ी है -- बंगाल की खाड़ी 
  • पूर्वांचल की पहाड़ियां भारत को किस देश से अलग करती हैं ? -- म्यांमार से 
  • चलो सामान्य ज्ञान पर एक वीडियो देखकर आगे बढ़ते हैं --

  • सम्पूर्ण भारत का अक्षांशीय विस्तार कितना है ? -- 8 डिग्री 4 मिनट से 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश 
  • भारत के मध्य से कौन सी रेखा गुजरती है ? -- कर्क रेखा 
  • कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ? -- 8 
  • भारत के राज्य जिनसे कर्क रेखा गुजरती है -- राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल त्रिपुरा और मिजोरम 
  • भारत के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर कितनी दूर है -- 3214 किलोमीटर 
  • भारत के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर कितना दूर है -- 2933 किलोमीटर 
Advertisements
  • अंडमान निकोबार भारत में किस तरफ स्थित है ? -- बंगाल की खाड़ी में भारत के पूर्व की तरफ
  • लक्षद्वीप कहाँ स्थित है ? -- अरब सागर में भारत के पश्चिमी साइड में।  
  •  भारत का दक्षिणी छोर किस नाम से प्रसिद्द है ? -- इंदिरा पॉइंट 
  • भारत की स्थल सीमा से कितने देश लगते हैं ? -- बांग्लादेश, चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार व पाकिस्तान। अफ़्ग़ानिस्तान भी भारत से लगता है लेकिन भारत का वह हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में आता है। 
  • चलो एक और वीडियो देखते हैं।  वीडियो पर क्लिक करो। 

  • भारत की जल सीमा किस किस देश से मिलती है ? -- मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार व पाकिस्तान 
  • भारत का मानक समय किस स्थान से लिया गया है ? -- इलाहबाद के पास नैनी नामक स्थान से। 
  • भारत की कुल तटरेखा द्वीप समूहों सहित कितनी है ? -- 7516 किलोमीटर 
  • भारत के किस राज्य की समुद्रतट रेखा सबसे लम्बी है ? -- गुजरात 
  • भारत में समुद्रतट रेखा छूने वाले राज्यों की संख्या कितनी है ? -- 9 
  • किस राज्य की समुद्रतट रेखा सबसे छोटी है ? -- गोवा 
कुछ अन्य महत्वपूर्ण वीडियो के लिंक :
आपकी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल

भारत के राज्य व केंद्र शासित प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री , राज्यपाल की सूचि
100 Most important GK Questions For SSC CGL 2017
GK Tricks in Hindi
General Knowledge Questions
Download Hindi General Knowledge Book 2017
General Knowledge (GK) in Hindi - सामान्य ज्ञान
Important One Word Substitution For SSC CGL 2017 V1 0
Important English Vocabulary SSC CGL 2017 SSChelp
Hindi General Knowledge Video 2
विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Share this article :

6 comments: