Friday 10 April 2020
सामान्य ज्ञान GK IN Hindi अप्रैल 2020
Thursday 2 August 2018
क्या आप जैक मा के बारे में जानते हैं ? Jack Ma in Hindi
Saturday 7 July 2018
Facts about UP CM Post मुख्यमंत्री
प्रेम मंदिर वृन्दावन मथुरा उत्तर प्रदेश |
- 26 जनवरी 1950 को गोविन्द वल्लभ पंत जो कि उस समय यूनाइटेड प्रोविंस (अब उत्तर प्रदेश ) के प्रीमियर थे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बन गए।
- और इसका कारण था की अब यूनाइटेड प्रोविंस इतिहास बन चुका था। 26 जनवरी को ही नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था।
- अब तक उत्तर प्रदेश के पास दो महिला मुख्यमंत्री रही - सुचेता कृपलानी और मायावती।
- सुचेता कृपलानी भारत के किसी भी राज्य में बनी पहली महिला मुख्यमंत्री है।
- अब तक उत्तर प्रदेश के 21 मुख्यमंत्री बन चुके हैं जिसमे से 11 कॉंग्रेस से रहे और बाकि अन्य दलों से।
- अब तक 2017 तक 34 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा चुकी है।
- यूपी के दो मुख्यमंत्री बाद में भारत के प्रधानमंत्री भी रहे - वीपी सिंह और चरण सिंह
- अखिलेश यादव(समाजवादी पार्टी) सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 2012 में जब वह मुख्यमंत्री बने तो उस समय उनकी उम्र सिर्फ 38 साल थी। वह 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री रहे। बाद में 2017 में योगी आदित्यनाथ (भाजपा ) उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बन गए।
- अब तक उत्तर प्रदेश में 10 बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है। सबसे हाल में 2002 में लगा।
- आपको और कुछ बाते इस टॉपिक पर पता है तो कमेन्ट करो हम चेक करके इधर शामिल करेंगे।
GK Current Affairs WordPandit Hindi
GK Current Affairs WordPandit Hindi
- रेल मंत्रालय सर्वेक्षण के अनुसार 25 मई 2018 को कानपुर रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे गन्दा स्टेशन घोषित किया गया।
- दिल्ली मेट्रो स्टेशन फेज 3 मेट्रो का मजेंटा लाइन का जनकपुरी वेस्ट का मेट्रो स्टेशन हाल ही में चर्चा में तब आया जब वहां देश का सबसे लम्बा एस्केलेटर लगा दिया गया।
- के एस कुमार को कर्नाटक विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।
- पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विद्यालय के 49वे दीक्षांत समारोह में भारत के प्रधानमंत्री विद्यार्थियों को सम्मानित करने पहुंचे।
- प्रधानमंत्री मार्क रूट जिन्होंने भारत यात्रा पर 50 समझौतों पर हस्ताक्षर किये वे किस देश के प्रधान मंत्री हैं ? -- नीदरलैंड
- वह स्थान जहाँ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उत्तरी कोरिया के किम जोंग उन के साथ वार्ता करेंगे -- सिंगापुर
- SSChelp Youtube Channel
- Video Hindi General knowledge challenge by SSChelp
- Hindi General knowledge video
- SSChelp General knowledge video
Why are there prime ministers and chief ministers now
Prime Ministers and Chief Ministers are part of a well designed federal democratic structural organisation. This system is well designed to accommodate all person into the system with honor through a process.
While countries that have kings mostly follow Monarchism. Son or daughter of King or someone that belongs to them takes the chair from predecessor. There is no control in the hands of public that belongs to that land.
So our democratic election system has a flexibility to take a common man to a top post which is not that easily available in countries having kings. We as India is a democratic country where every five years we can change the whole controlling body to a totally new group of people. So it is far better in welfare of public. This is our view. If you have some other view than please leave few lines in comment section.
Friday 6 July 2018
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री
क्या आपको पता है भारत के प्रधानमंत्री को वेतन कितना होता है? आइए GKtree पर
- कुछ आश्चर्यजनक तत्थ्य GKtree
- भारत के बाहर किस किस देश में बोली जाती है हिन्दी भाषा ? GKtree
- क्या आपको पता हैं राकेश शर्मा के बारे में ये 10 बातें ? GKtree
- क्या आपको पता है पानी में तैरते पोस्टऑफिस के बारे में ? - GKtree
- General Knowledge Questions GKtree
- क्या आपको पता है भारत के राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है ? आइए GKtree पर
- क्या आपको पता है चेनानी नशरी सड़क सुरंग की जरुरत क्यों पड़ी ? जाने GKtree पर
- क्या आपको पता है वर्तमान विश्व की सबसे तेज चलने यात्री रेलगाड़ी के बारे में? आइए जाने GKtree पर
- क्या आपको पता है विश्व की सबसे ठंडी जगहें कौन सी हैं ? आइए GKtree पर
- क्या आपको पता हैं भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन ? आओ जानें General Knowledge Tree पर
- क्या आपको पता है भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ? जानिए General Knowledge Tree पर
- क्या आपको पता है भारत का कौनसा राज्य सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा है ?
- SSChelp Youtube Channel
- Video Hindi General knowledge challenge by SSChelp
- Hindi General knowledge video
- SSChelp General knowledge video
संत कबीर नगर में सीबीएसई से मर्यादित स्कूलों की सूचि
- कुछ आश्चर्यजनक तत्थ्य GKtree
- भारत के बाहर किस किस देश में बोली जाती है हिन्दी भाषा ? GKtree
- क्या आपको पता हैं राकेश शर्मा के बारे में ये 10 बातें ? GKtree
- क्या आपको पता है पानी में तैरते पोस्टऑफिस के बारे में ? - GKtree
- General Knowledge Questions GKtree
- क्या आपको पता है भारत के राष्ट्रपति को कितना वेतन मिलता है ? आइए GKtree पर
- क्या आपको पता है चेनानी नशरी सड़क सुरंग की जरुरत क्यों पड़ी ? जाने GKtree पर
- क्या आपको पता है वर्तमान विश्व की सबसे तेज चलने यात्री रेलगाड़ी के बारे में? आइए जाने GKtree पर
- क्या आपको पता है विश्व की सबसे ठंडी जगहें कौन सी हैं ? आइए GKtree पर
- भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज 2017 GKTree
- क्या आपको पता हैं भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन ? आओ जानें General Knowledge Tree पर
- क्या आपको पता है भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ? जानिए General Knowledge Tree पर
- क्या आपको पता है भारत का कौनसा राज्य सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा है ?
- Important Books and their Authors
- Largest in world facts
- Hindi General Knowledge
- IAS Exam GK in Hindi
- Download Hindi General Knowledge Book 2017 PDF
- भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री
Sunday 10 December 2017
जानिए IPC में धाराओ का मतलब
जानिए IPC में धाराओ का मतलब
ये जानकारी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है सभी परीक्षा के लिए।
*धारा 307 = हत्या की कोशिश
*धारा 302 = हत्या का दंड
*धारा 376 = बलात्कार
*धारा 395 = डकैती
*धारा 377 = अप्राकृतिक कृत्य
*धारा 396 = डकैती के दौरान हत्या
*धारा 120 = षडयंत्र रचना
*धारा 365 = अपहरण
*धारा 201 = सबूत मिटाना
*धारा 34 = सामान आशय
*धारा 412 = छीनाझपटी
*धारा 378 = चोरी
*धारा 141 = विधिविरुद्ध जमाव
*धारा 191 = मिथ्यासाक्ष्य देना
*धारा 300 = हत्या करना
*धारा 309 = आत्महत्या की कोशिश
*धारा 310 = ठगी करना
*धारा 312 = गर्भपात करना
*धारा 351 = हमला करना
*धारा 354 = स्त्री लज्जाभंग
*धारा 362 = अपहरण
*धारा 415 = छल करना
*धारा 445 = गृहभेदंन
*धारा 494 = पति/पत्नी के जीवनकाल में पुनःविवाह
*धारा 499 = मानहानि
*धारा 511 = आजीवन कारावास से दंडनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दंड।
हमारेे देश में कानूनन कुछ ऐसी हकीक़तें है, जिसकी जानकारी हमारे पास नहीं होने के कारण हम अपने अधिकार से मेहरूम रह जाते है।
तो चलिए ऐसे ही कुछ पांच रोचक फैक्ट्स की जानकारी आपको देते है, जो जीवन में कभी भी उपयोगी हो सकती है.
(1) शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकती
कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर, सेक्शन 46 के तहत शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 के पहले भारतीय पुलिस किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती, फिर चाहे गुनाह कितना भी संगीन क्यों ना हो. अगर पुलिस ऐसा करते हुए पाई जाती है तो गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत (मामला) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी खतरे में आ सकती है.
(2.) सिलेंडर फटने से जान-माल के नुकसान पर 40 लाख रूपये तक का बीमा कवर क्लेम कर सकते है
पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत अगर किसी कारण आपके घर में सिलेंडर फट जाता है और आपको जान-माल का नुकसान झेलना पड़ता है तो आप तुरंत गैस कंपनी से बीमा कवर क्लेम कर सकते है. आपको बता दे कि गैस कंपनी से 40 लाख रूपये तक का बीमा क्लेम कराया जा सकता है. अगर कंपनी आपका क्लेम देने से मना करती है या टालती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है. दोषी पाये जाने पर गैस कंपनी का लायसेंस रद्द हो सकता है.
(3) कोई भी हॉटेल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों ना हो… आप फ्री में पानी पी सकते है और वाश रूम इस्तमाल कर सकते है
इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के अनुसार आप देश के किसी भी हॉटेल में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस हॉटल का वाश रूम भी इस्तमाल कर सकते है. हॉटेल छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर हॉटेल का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से या वाश रूम इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का लायसेंस रद्द हो सकता है.
(4) गर्भवती महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता
मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के मुताबिक़ गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. मालिक को पहले तीन महीने की नोटिस देनी होगी और प्रेगनेंसी के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ सरकारी रोज़गार संघटना में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को जुर्माना भरना पड़ सकता है.
(5) पुलिस अफसर आपकी शिकायत लिखने से मना नहीं कर सकता
आईपीसी के सेक्शन 166ए के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार नही कर सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. अगर वो पुलिस अफसर दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक की जेल हो सकती है या फिर उसे अपनी नौकरी गवानी पड़ सकती है.
ये वो रोचक फैक्ट्स है, जो हमारे देश के कानून के अंतर्गत आते तो है पर हम इनसे अंजान है. हमारी कोशिश होगी कि हम आगे भी ऐसी बहोत सी रोचक बाते आपके समक्ष रखे, जो आपके जीवन में उपयोगी हो।
Monday 4 December 2017
December 2017 Current Affairs update
Salil Parikh appointed CEO of Infosys, an Indian MNC. He will take charge as CEO in January 2018.
सलिल पारेख भारतीय बहु राष्ट्रिय कंपनी इनफ़ोसिस के सीईओ बन गए वह जनवरी 2018 से कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले सलिल कॉग्निजेंट कंपनी के बोर्ड मेंबर थे।
Cyclone Ockhi reached Lakshadvip and adjoining areas. Affected areas receive heavy rainfall and strong winds as witnessed in Kerala and South Tamilanadu.
ओखी चक्रवात ने लक्षद्वीप केरल और दक्षिण तमिलनाडू में तेज हवाओं के साथ काफी बारिश की
ब्रिटिश गायिका एली गोलडिंग सन्युक्त राष्ट्र के पर्यावरण विभाग की नई गुडविल एंबेशडर नियुक्त की गई
Ellie Goulding UN Good will ambassador |
Iranian president Hassan Rouhani inaugurated the 1 billion dollar extension project to Chabahar port. This port is a partnership project of India and Iran. This port is used by Iran and India to bypass Pakistan and reach Afghanistan and landlocked central Asia.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने छाबहार बंदरगाह के 1 बिलियन डॉलर बढ़ाव का उद्घाटन कर दिया। यह ईरान और भारत का पार्टनरशिप प्रोजेक्ट है। इस बंदरगाह की सहायता से बिना पाकिस्तान जाये सीधे अफ़ग़ानिस्तान या मध्य एशिया में पहुंचने में आसानी होगी
Advertisements
रेत के कलाकार सुदर्शन पटनायक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी घडी छीनने के लिए हमला कर दिया। पटनायक ओडिशा में चल रहे कोणार्क रेत कला फेस्टिवल के ब्रांड अम्बेस्डर हैं।
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने सिआंग नदी जो कि भारत और चीन दोनों देशो के बीच में बहती है के बारे में बताया कि अब उस नदी का पानी पीने योग्य नहीं है। नदी में हुए इस प्रदुषण का श्रोत उन्होंने चीन को बताया ,हालाँकि चीन ने इस बात से इनकार किया है।
अमेरिकी राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्टर ने उत्तरी कोरिया के परमाणु हथियारों को चिंता जनक बताया और कहा कि इससे पूरे विश्व को खतरा होने के साथ साथ उत्तरी कोरिया के मित्र देश चीन और रूस को भी खतरा हो सकता है।
Famous Bollywood actor Shashi Kapoor dies at the age 79 due to illness.
79 साल की उम्र में बीमारी के चलते बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर का 4 दिसंबर 2017 को देहांत हो गया।
Saturday 2 December 2017
Uttarakhand GK in Hindi
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान Uttarakhand GK in Hindi
Badrinath, Uttarakhand GK in Hindi |
- उत्तराखंड भारत के किस भाग में है ? -- उत्तरी भाग में
- Uttarakhand is located in which part of India? -- Northern
- उत्तराखंड भारत का कौनसा राज्य बना ? -- 27 वां
- Uttarakhand is which State of India? -- 27th
- उत्तराखंड की राजधानी कौन सी है ? -- देहरादून
- Capital of Uttarakhand -- Dehradun
- उत्तराखंड का उच्चन्यायालय किस जगह स्थित है ? -- नैनीताल
- High court of Uttarakhand is located in -- Nainital
- उत्तराखंड को कितने मंडल या भाग में विभाजित किया गया है ? -- 2 गढ़वाल और कुमाऊं
- Uttarakhand is divided in how many divisions? -- 2
- उत्तराखंड का राजकीय पुष्प कौन सा है ? -- ब्रह्म कमल
- State Flower of Uttarakhand -- Brahma Kamal
- उत्तराखंड का राजकीय वन्य पशु कौन सा है ? -- कस्तूरी मृग
- State forest animal of Uttarakhand -- Deer
- उत्तराखंड में रूपकुंड ताल किस जिले में स्थित है ? -- चमोली
- Rupkund Taal is located in which district of Uttarakhand? -- Chamoli
- रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है ? -- 600 km
- Length of Ramganga river -- 600 km
- उत्तराखंड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है ? -- देहरादून
- Which is last station of Northern railway in Uttarakhand ? -- Dehradun
- उत्तराखंड में कुल कितने ज़िले है ? -- 13
- No of Districts in Uttarakhand -- 13
Advertisements
- उत्तराखंड का सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला -- हरिद्वार
- District with maximum population -- Haridwar
- उत्तराखंड में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस जिले में है ? -- पौड़ी
- District with largest forest cover -- Pauri
- उत्तराखंड की कुल विधानसभा सदस्यों की संख्या क्या है ? -- 71
- No of Member of Legislative Assembly -- 71
- उत्तराखंड से कितने लोकसभा सदस्य आते है ? -- 5
- How many member join parliament from Uttarakhand? -- 5
- उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्यों की संख्या -- 3
- No of Rajya sabha seats allotted to Uttarakhand -- 3
- उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? -- बुरांस
- State tree of Uttarakhand -- Burans
- 2011 जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की साक्षरता दर क्या है ? -- 79.63 %
- Literacy rate of Uttarakhand according to 2011 census -- 79.63%
- उत्तराखंड का सबसे ऊँचा शिखर कौन सा है ? -- नंदा देवी (7816 मीटर )
- Highest point of Uttarakhand UK -- Nanda Devi
- उत्तराखंड का राजकीय पक्षी कौन सा है ? -- मोनाल
- State bird of Uttara Khand -- Monal
- उत्तराखंड में दून विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ? -- 2004
- Doon University was established in yeat -- 2004
- उत्तराखंड का सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट कौनसा है ? -- जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून
- Busiest airport of Uttarakhand -- Jolly Grant Airport, Dehradoon
- उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? -- नित्यानंद स्वामी
- Who was the first Chief Minister of Uttarakhand? -- Nityanad Swami
Advertisements
- उत्तराखंड के पास भारत का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर नंदा देवी है।
- उत्तराखंड योग की राजधानी मानी जाती है।
- उत्तराखंड के पास भारत का सबसे पुराना राष्ट्रिय पार्क है - कॉर्बेट राष्ट्रिय पार्क। इसको पहले हेली राष्ट्रिय पार्क कहा जाता था। इसकी स्थापना 1936 में हुई।
- 1970 में शुरू हुआ चिपको आंदोलन चमोली उत्तराखंड के एक गांव के किसानों ने ही शुरू किया।
- उत्तराखंड का राजकीय पक्षी मोनाल नेपाल का राष्ट्रिय पक्षी है। यह हिमालय में पाया जाता है।
- उत्तराखंड का राजकीय पुष्प ब्रह्म कमल हिमालय क्षेत्र में ही पाया जाता है और काफी दवाइयों में यह इस्तेमाल होता है।
- उत्तराखंड के नैनीताल में आर्यभट्टा रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्ज़र्वेशनल साइंसेज है।
- उत्तराखंड के पास भारत का सबसे ऊँचा बांध टिहरी बांध (261 मीटर) है।
- भारत का पहला परम वीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा कुमाऊं रेजिमेंट में थे।
Friday 1 December 2017
Jharkhand GK in Hindi
झारखण्ड सामान्य ज्ञान Jharkhand GK in Hindi
Jharkhand GK in Hindi General Knowledge |
- झारखण्ड भारत के किस हिस्से में हैं ? -- पूर्व
- Jharkhand is located in which region of India? -- Eastern
- झारखण्ड बिहार से कब अलग हुआ ? -- 15 नवम्बर 2000
- When was Jharkhand formed out of Bihar? -- 15 November 2000
- झारखण्ड की राजधानी का नाम क्या है ? -- रांची
- What is the name of capital of Jharkhand? -- Ranchi
- झारखण्ड में कुल 32 जनजातियां हैं।
- Jharkhand has around 32 recognized tribes.
- झारखण्ड का राजकीय पशु कौन सा है ? -- हाथी
- State animal of Jharkhand/ Jharkhand Rajkiy pashu -- Elephant
- 2011 जनगणना के अनुसार झारखण्ड की साक्षरता दर कितनी है ? -- 67.6 %
- What is the literacy rate of Jharkhand according to 2011 census? -- 67.6%
- झारखण्ड का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ? -- जमशेदपुर
- Largest city of Jharkhand -- Jamshedpur
- जमशेदपुर शहर की स्थापना किसने की ? -- जमशेतजी नुशेरवानजी टाटा
- Founder of Jamshedpur city -- Jamsetji Nusserwanji Tata
- भारत के खनिज संसाधन का 40 % स्रोत झारखण्ड है।
- Jharkhand accounts for around 40% of mineral extracted by whole India.
- हुंडरू जलप्रपात किस नदी में गिरता है ? -- सुबर्णरेखा नदी
- Hundru Falls fall into which river? -- Subarnarekha River
- भारत के किस शहर को इस्पात नगरी कहा जाता है ? -- जमशेदपुर
- Which city is known as steel city of India? -- Jamshedpur
Advertisements
- हुंडरू झरना झारखण्ड के किस जिले में है ? -- रांची
- Hundru waterfall is located in which district of Jharkhand? -- Ranchi
- झारखण्ड में कुल कितने जिले हैं ? -- 24
- Jharkhand comprises of how many districts? -- 24
- झारखण्ड की कौनसी जगह को झारखंड की उप-राजधानी माना गया है ? -- दुमका
- Which city is known as sub-capital of Jharkhand? -- Dumka
- झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन सा है ? -- पलाश
- State flower of Jharkhand/ Jharkhand Rajkiy Pushp -- Palash
- सोहराई किस जनजाति का मुख्य त्यौहार है ? -- सैंथल
- Sohrai is the main festival of which tribe? -- Santhal
- ताना भगत आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ ? -- 1914
- Tana Bhagat Movement started in -- 1914
- झारखण्ड के आदिवासी कौन सा फूलों का त्यौहार मानते हैं ? -- सरहूल
- Flower festival celebrated by Adivasis of Jharkhand is known as -- Sarhul
- झारखण्ड का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? -- साल
- Jharkhand ka rajkiy virksha / State tree -- Sal
- झारखण्ड का राजकीय पक्षी कौन है ? -- कोयल
- State bird of Jharkhand -- Koel
- झारखण्ड से कुल कितनी संसदीय सीटें भरी जाती है ? -- 14
- No of Member of Parliaments that come from Jharkhand --14
- झारखण्ड में कुल कितनी विधानसभा सीट है ? -- 81
- Jharkhand has how many legislative seats? -- 81
- झारखण्ड की चोटी Highest Peak of Jharkhand -- पारसनाथ (1366 मीटर )
- झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री / First CM of Jharkhand -- श्री बाबूलाल मरांडी
- झारखण्ड के पहले राज्यपाल / First Governor of Jharkhand -- श्री प्रभात कुमार
Wednesday 29 November 2017
खून के बारे में रोचक तथ्य
खून के बारे में रोचक तथ्य
खून के बारे मैं ये महत्वपूर्ण बातें आपको पता होना जरूरी है। आरटीकल अच्छा लगे तो शेयर करें।
----------------------------------------------------------------
1. खून का पहला ट्रांसफर आज से लगभग 350 साल पहले
15 June, 1667 को किया गया था।
2. दुनिया का पहला Blood Bank, 1937 में बनाया गया था।
3. मानव के शरीर में खून की मात्रा कुल वजन का 7% है। खून की एक बूंद में 250 मिलियन कोशिकाएं होती हैं।
4. हमारे शरीर में रक्त का 70% भाग red blood cell के अंदर मौजूद hemoglobin में, 4% भाग मांसपेशियों के प्रोटीन मायोग्लोबिन में, 25% भाग लीवर, अस्थिमज्जा, प्लीहा व गुर्दे में होता है और बाकि बचा 1% रक्त प्लाजमा के तरल अंश व कोशिकाओं के एंजाइम्स में होता है।
5. हर 3 सेकेंड में भारत में किसी न किसी को खून की आवश्यकता होती है। हर 3 में से 1 व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी खून की आवश्यकता पड़ती है।
6. हमारी नसों में खून 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है और पूरे दिन में लगभग 96,500 km की दूरी तय करता है।
7. यदि हमारा दिल शरीर से बाहर खून पंप करे तो यह खून को 30 मीटर ऊपर उछाल सकता है।
8. मजबूरी में नारियल पानी को ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता है।
9. मनुष्य का रक्त केवल 4 तरह (O, A, B, AB) का होता हैं लेकिन गायों में लगभग 800, कुत्तो में 13 और बिल्लियों में 11 तरह का रक्त पाया जाता हैं.
10. सिर्फ मादा मच्छर ही खून चूसती है नर मच्छर शाकाहारी होते है ये सिर्फ मीठे तरल पदार्थ पीते है। मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है।
11. आपको लगता होगा कि मच्छर थोड़ा सा खून पीते है लेकिन आपको बता दे कि 12 लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस जाएगे। मच्छर “O” ग्रुप का खून चूसना पसंद करते है।
12. एक नवजात शिशु में सिर्फ 1 कप (250ml) खून होता
है और एक जवान आदमी में लगभग 5 लीटर खून हो सकता है।
13. मौत के बाद शरीर का जो अंग धरती के सबसे नजदीक होता हैं खून का बहाव भी उसी तरफ हो जाता हैंऔर फिर खून जम जाता हैं एसा शायद गुरूत्वाकर्षण के कारण होता है।
14. गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाएँ खून दान नही कर सकती।
15. हमारे शरीर में लगभग 0.2 मिलीग्रॅाम तक सोना होता है और इसकी सबसे आधिक मात्रा खून में पाई जाती है।
16. जापान में लोग ब्लड ग्रुप के माध्यम से ही आदमी के व्यक्तित्व का अंदाजा लगा लेते है।
17. James Harrison, नाम का व्यक्ति पिछले 60 सालों में 1,000 बार खून दान कर चुका है।
18. ब्राजील देश में एक आदिवासी समूह है बोरोरो। हैरानी की बात ये है कि इस समूह के सभी लोगो का एक ही ब्लड ग्रुप “O” है।
19. लगभग सभी में लाल रंग का खून पाया जाता है लेकिन मकड़ी और घोंघा में हल्के नीले रंग का खून पाया जाता है।
20. HP प्रिंटर की काली स्याही खून से ज्यादा महंगी है।
21. स्वीडिश में जब कोई खून दान करता है तो उसे “ Thank You ” का मैसेज किया जाता है और ऐसा ही मैसेज तब भी किया जाता है जब उसका खून किसी के काम आता है।
22. शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और रक्त देना असंभ्व है।
23. कई बार जब हम आसमान की तरफ देखते है तो हमारी आँखो के सामने थोड़े सफेद-सफेद से डाॅट्स घूमने लगते है। दरअसल ये हमारी white blood cells होती है।
Tuesday 28 November 2017
SSCHELP Update 29112017
Medium of post Hindi and English sent as part of update 29112017
◼Prime Minister Narendra Modi and US President's adviser Ivanka Trump inaugurate the 8th Global
Entrepreneurship Summit in Hyderabad.
◼Mr Modi invites global entrepreneurs to invest in India; assures them of full support of the government; Ivanka Trump says, Mr Modi has proved that transformational change is possible.
◼Prime Minister unveils the first phase of Hyderabad Metro covering 30 kilometres.
◼Finance Minister Arun Jaitley asserts that government has not waived off any loan of corporates.
◼48th International Film Festival of India concludes with a gala ceremony at Panaji; actor Amitabh Bachchan conferred with Film Personality of the Year Award; French film 120 Beats per Minute wins the Golden Peacock award.
🔮 *मुख्य समाचार:-*
➖प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति की सलाहकार इवांका ट्रंप ने हैदराबाद में आठवें वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का उद्घाटन किया
➖श्री मोदी ने विश्व के उद्यमियों से भारत में निवेश का आग्रह किया और सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया
सुश्री इवांका ट्रम्प ने कहा श्री मोदी ने सिद्ध कर दिया है कि रूपांतरकारी बदलाव संभव
➖प्रधानमंत्री ने हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण में तीस किलोमीटर मार्ग का शुभारंभ किया
➖वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा - सरकार ने किसी भी कंपनी के कर्ज माफ नहीं किये
➖48वां भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव भव्य समारोह के साथ पणजी में सम्पन्न। जाने-माने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म पर्सनल्टी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित। वन टवेन्टी बीट्स पर मिनट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
*💢विविध खबरें*
🔺सीनियर IAS प्रदीप सिंह खरोला होंगे Air India के नए प्रमुख
🔺नई दिल्ली-सिंगापुर के रक्षा मंत्री को भा गया स्वदेशी लड़ाकू विमान ''तेजस'', कहा- ‘शानदार
🔺पिछड़ी जाति में जन्म लेने का जातीय कार्ड खेल रहे हैं PM मोदीः कांग्रेस
🔺सशक्तिकरण को लेकर बोले PM मोदी- भारतीय महिलाएं कई क्षेत्रों में बढ़ रह हैं आगे
🔺GES में इवांका ट्रंप बोली- एक चाय वाले का PM बन जाना अविश्वसनीय
🔺दक्षिण कश्मीर के बाद उतर कश्मीर का ‘हाजिन इलाका’ बना आतंकियों का गढ़
🔺पटना-जीवन और संघर्ष में से किसी एक को चुनना पड़े तो हम संघर्ष को चुनेंगेः शरद यादव
🔺लखनऊ-निकाय चुनाव में बढ़त के लिये योगी ने जानबूझ कर की अयोध्या से प्रचार की शुरूआत: आजम
🔺दिल्ली में रहने वाले हर तीसरे बच्चे का खराब है फेफड़ा : रिपोर्ट
🔺PM मोदी के खिलाफ बयान देना तेजप्रताप को पड़ा महंगा, पटना में दर्ज हुई FIR
🔺आपदा प्रबंधन केन्द्र स्थापित करने में भारत की मदद करेगा रूस
🔺पूंजीपतियों के कर्ज माफ नहीं, 12 बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू: जेटली
🔺हाफिज सईद ने UN में लगाई अर्जी, आतंकियों की लिस्ट से हटाया जाए नाम
🔺पंजाब-सीमावर्ती क्षेत्र के लिए अध्यापकों का अलग काडर बनेगा:अरुणा चौधरी
🔺मेलबर्न-आस्ट्रेलिया पुलिस ने नए साल के जश्न के मौके पर आतंकवादी हमले की साजिश विफल की
🔺नेपाल में विमान का फटा टायर, पुलिसर्किमयों सहित 16 घायल
🔺बाली में फंसे भारतीयों की मदद के लिए आगे आई सुषमा स्वराज
🔺फिर मिसाइल टेस्ट करने की तैयार में उत्तर कोरिया, जापान अलर्ट
🔺अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चुनावी हार के बाद ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने राजदूत को हटाया
🔺25 लाख रु से ज्यादा जमा करने वाले 1.16 लाख लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस
🔺राजस्थान के छात्रावासों में राष्ट्रगान अनिवार्य
🔺दिल्ली: धुंध के चलते देरी से पहुंची 24 ट्रेनें, 3 के समय में बदलाव, 4 रद
🔺बगदाद में आत्मघाती हमले में 8 की मौत
🔺इंटरनेट सेवा में कंटेंट के आधार पर नहीं होगा भेदभाव, net neutriltiy पर ट्राई की सिफारिश
🔺दिल्ली में महिला जज को अगवा करने की कोशिश, कैब ड्राइवर गिरफ्तार
🔺प्लेन में कर सकेंगे वॉट्सऐप-ई-मेल के साथ कॉल, इंडियन एयरलाइन्स देगी सुविधा
*🌏✍बांग्लादेश और म्यांमार के बीच रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी हेतु समझौता ⤵️*
👉समझौते के तहत म्यांमार उत्तरी राखाइन प्रांत में सामान्य स्थिति बहाल करेगा और म्यांमार गए लोगों से सुरक्षित तरीके से अपने घर लौटने या अपनी पसंद के सर्वाधिक निकटतम सुरक्षित स्थान पर लौटने के लिये प्रोत्साहित करेगा. हालांकि, शरणार्थियों की सहायता के लिए काम करने वाली एजेंसियों ने रोहिंग्या शरणार्थियों को जबरदस्ती म्यांमार भेजने पर उनकी सुरक्षा पर चिंता जताई है.
✍गोपी थोनाकाल ने एशियन मैराथन चैंपियनशिप ख़िताब जीता ⤵️
👉इससे पूर्व दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है जबकि गोपी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. गोपी थोनाकल ने दो घंटे 15 मिनट और 48 सेकेंड का समय निकालते हुए इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता. उज्बेकिस्तान के आंद्रे पेत्रोव ने दो घंटे 15 मिनट और 51 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता.
✍विश्वभर में तेजी से बढ़ रहा है प्रकाश प्रदूषण: शोध ⤵️
👉हाल ही में जर्मनी में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि विश्व में उर्जा बचाने हेतु उपयोग हो रही एलईडी लाइट्स अब प्रकाश प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है. प्रकाश प्रदूषण पारिस्थितिकी तंत्र पर खतरनाक असर डाल रहा है. इससे जानवरों और इंसानों की नींद लेने की प्राकृतिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. उनका विकास प्रभावित हो रहा है.
*✍सऊदी क्राउन प्रिंस ने आतंकवाद समाप्ति हेतु वैश्विक आह्वान किया ⤵️*
👉 सऊदी अरब के ताकतवर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दुनिया से आतंकवाद के सफाये तक आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ने का आह्वान किया है. रियाद में इस्लामिक आतंकवाद विरोधी गठबंधन में शामिल 40 मुस्लिम देशों के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह घोषणा की गयी.
✍पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप ⤵️
👉भारत ने रविवार को एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के फाइनल में पाकिस्तान को 36-22 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने भी एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 42-20 से हराकर खिताब जीत लिया.
✍अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्यास का परिचालन किया गया ⤵️
👉 अंडमान एवं निकोबार कमान के तत्वाधान में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्यास (डीएएनएक्सर-17) का परिचालन किया गया. पांच दिवसीय अभ्यास 20 नवम्बर, 2017 से आरंभ हुआ और 24 नवम्बर 2017 को संपन्न हुआ.
*✍नोटबंदी के साथ सभी आयकर रिटर्न की जांच की जाएगी ⤵️*
👉सरकार ने सभी टैक्स अधिकारियों को कहा कि केवल उन्हीं रिवाइज्ड आईटीआर को स्वीकार किया जाए, जिनमें असेसी ने कोई गलती की थी. यदि जांच में पाया गया कि असेसी ने काला धन जमा कराया था तो उस पर कानून के दुरुपयोग वाले प्रोविजन के तहत अधिक रेट से टैक्स वसूला जाना चाहिए.
Challenging English Words In The Article The Hindu (29.11.2017)
1) Pragmatism (noun) (व्यवहारवाद): prag-mt-ism
Meaning - an approach that evaluates theories or beliefs in terms of the success of their practical application
Synonyms - realism, practicability, logical thinking.
Antonyms - impracticality, inappropriateness
Antonyms - Raja Vikramaditya believed inpragmatism who always sought the sensible advice of his advisers.
2) Profound (adjective) (गहन) : pro-found
Meaning - extremely deep
Synonyms - intense, very great, extreme.
Antonyms -shallow, mild, facile
Example - When he heard the minister’s profound sermon, he decided to quit smoking.
3) Entitle (verb) (समर्थ बनाना) - enty-tal
Meaning - give (someone) a legal right or a just claim to receive or do something.
Synonyms - qualify, authorize, allow.
Antonyms - ban , disempower , debar
Example - The rich girl thought she was entitled to break the law without consequences.
4) Coerce (verb) (मजबूर करना)- co-arce
Meaning - to make someone do something by using force or threats
Synonyms - pressure, force, compel.
Example - The dictator used military force to coerce his citizens into following his rules.
5)Averse (adjective) (प्रतिकूल ) - aa-varse
Meaning - actively not liking something
Synonyms - opposed to, against, hostile to.
Antonyms - love, inclined , favour
Example - Although my mother knows the advantages of using a microwave for food preparation, she is old-fashioned and averse to serving meals she has not personally prepared.
6) Litigation (noun) –(मुकदमेबाज़ी) - liti-ga-shun
Meaning - the conduct of a lawsuit
Synonyms - legal action, legal process, legal proceeding.
Example - It was clear to me that the lawyers were deliberately attempting to slow things down so that they could increase the litigation costs.
7) Fraternity (noun) –(भ्रातृत्व) - fra-tur-niti
Meaning - a group of people sharing a common profession or interests, a group of people with same job
Synonyms - group, profession
Example - Our army needs the fraternity of others who share the mission of safety of the country.
8)Cast a shadow (phrase) ( स्थिति खराब करना ) -
Meaning - To fill a place with sadness, grief, dread, or any strong negative emotion , to spoil a situation
Synonyms - Spoil, loom, discourage
Antonyms - Help, aid, assist
Example - Last night’s killings cast a dark shadow over the peace talks between the two countries.