SSC MTS 2017 12 अक्टूबर 2017 को पूछे गए प्रश्न
दोस्तों नीचे दिए गए प्रश्न मल्टी टास्किंग परीक्षा जो की 12 अक्टूबर को आयोजित हुई उसमे पूछे गए क्योंकि प्रश्न कई बार रिपीट हो जाते हैं इसलिए पढ़ने जरुरी हैं।
गोल्डन बॉल अवॉर्ड किस खेल से जुड़ा हुआ है ? -- फुटबाल
पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था ? -- इब्राहिम लोधी
गुप्त शासनकाल के दौरान कला और संस्कृति में किस जगह का उल्लेख है ? -- अजंता
मेमॉरी लॉस किस बीमारी को कहा जाता है ? -- एम्नेशिआ
लोधी साम्राज्य के संस्थापक बहलोल लोधी ने कब से कब तक राज्य किया ? --1451 से 1489
G20 में कितने सदस्य देश हैं ? -- 20
कबड्डी की एक टीम में कितने खिलाडी होते हैं ? -- 7
खून कहा सुरक्षित रहता है ? -- रक्त तिल्ली में
एटॉमिक थ्योरी किसने प्रस्तुत की ? -- जॉन डालटन ने
वन इंडियन गर्ल नामक पुस्तक किसने लिखी ? -- चेतन भगत
आंग सान सू की किस देश की नागरिक हैं ? -- म्यांमार
उत्तर प्रदेश में कितनी लोकसभा सीट हैं ? -- 80
और अधिक प्रश्नो के लिए नीचे दी गई लिंको पर क्लिक करके पढ़ो।